नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, AIIMS में ली आखिरी सांस

राजू श्रीवास्तव

आरयू वेब टीम। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया है। राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उन्हें उस समय कार्डियक अरेस्ट आया था, जब वो दिल्ली के एक जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। दस अगस्त को कार्डियक अरेस्ट के बाद से एम्स में भर्ती कराया गया था। राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर से राजनीति से लेकर बाॅलीवुड तक में शोक की लहर दौड़ गई।

राजू श्रीवास्तव की पत्नी, बेटा और बेटी दिल्ली एम्स में पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कल दिल्ली में किया जाएगा। राजू श्रीवास्तव के साले ने बताया कि बुधवार सुबह उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया था। इसके बाद उन्हें सीपीआर दिया गया। पहले उन्होंने रिस्पॉन्ड किया, लेकिन बाद में निधन हो गया। दो तीन दिन में उन्हें वेंटिलेटर से हटाया जाना था। उनकी दवाइयों की डोज भी काफी कम कर दी गई थी।

मालूम हो कि राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था। बचपन में उनका नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। राजू को बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी का बहुत शौक था। राजू को कॉमेडी शो दा ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से पहचान मिली थी। इस शो से मिली सक्सेस के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। राजू ने 1993 में शिखा श्रीवास्तव से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, AIIMS में वेंटिलेटर सपोर्ट पर गया रखा

वहीं राजू श्रीवास्तव ने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया। उन्हें 2014 में कानपुर से लोकसभा चुनाव के लिए सपा से टिकट मिला था, लेकिन उन्होंने बाद में चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। इसके बाद वे चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए। पीएम मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान में नामांकित किया था। इसके बाद उन्होंने स्वच्छता को लेकर विभिन्य शहरों में चलाए गए अभियानों में भी हिस्सा लिया। राजू श्रीवास्तव को 2019 में यूपी फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष बनाया गया था।

यह भी पढ़ें- रिबेल स्टार कृष्णम राजू का निधन, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर