NCB के पूर्व डायरेक्टर समीर वानखेड़े की बढ़ी मुश्किल, ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

समीर वानखेड़े

आरयू वेब टीम। मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किल बढ़ गई है। ईडी ने शनिवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। ईडी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू कर दी है और एनसीबी के तीन अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।

ईडी ने इस मामले में केस दर्ज करने के बाद कुछ लोगों को समन भी जारी किया है, जिनसे जांच एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करने वाली है। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी कर चुका है। अभी जिन लोगों को समन भेजा गया है, उनमें से कुछ एनसीबी से जुड़े हुए लोग भी हैं। इसके अलावा कुछ निजी लोग भी शामिल हैं, जिनसे पूछताछ की जाएगी। जांच एजेंसी ने इन सभी लोगों को पूछताछ में शामिल होने के लिए मुंबई स्थित ईडी दफ्तर बुलाया है।

यह भी पढ़ें- बहुचर्चित ड्रग्स केस में आर्यन खान को बड़ी राहत, NCB ने दी क्लीन चिट

सीबीआइ ने मई 2023 में समीर वानखेड़े और चार अन्य लोगों के खिलाफ ड्रग्स मामले में आर्यन खान को फंसाने के एवज में 25 करोड़ रुपये की रिश्‍वत मांगने के आरोप में एफआइआर दर्ज की थी। वानखेड़े पर 50 लाख रुपए पहली किस्त के रूप में लेने का आरोप लगा था, एजेंसी ने कहा कि यह सौदा 18 करोड़ रुपये में पूरा हुआ। वानखेड़े पर आय से अधिक संपत्ति जुटाने का भी आरोप लगा था, उस दौरान सीबीआइ ने 29 जगहों पर रेड की थी।

बता दें कि समीर वानखेड़े ने एफआइआर रद्द करने और किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम सुरक्षा की मांग को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसी एफआइआर को आधार बनाते हुए ईडी ने मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा, “ईडी ने मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ईडी ने अब समीर वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू की है। जाचं एजेंसी ने तीन एनसीबी अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।”

यह भी पढ़ें- बोले दिलीप पाटिल, आर्यन खान पर लगे आरोपों में नहीं थी सच्चाई समीर वानखेड़े के खिलाफ हो कार्रवाई

पिछले साल, सीबीआइ ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स-ऑन-क्राइम मामले में फंसाने के लिए  25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के लिए वानखेड़े पर मामला दर्ज किया था। एजेंसी ने कहा कि यह सौदा 18 करोड़ रुपये में पूरा हुआ, साथ ही यह भी कहा कि वानखड़े की संपत्ति उनकी आय के ज्ञात स्रोतों के अनुपात में नहीं थी।