समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए सपा-बसपा के नेता, जेपीएस राठौर ने कहा नेता-नीति के बाद विपक्षी दलों के पास कार्यकर्ता भी नहीं बचे

जेपीएस राठौर
सपा-बसपा के नेताओं को भाजपा में शामिल कराते जेपीएस राठौर।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लोकसभा मतदान का पहला चरण बीतने के बाद भी नेताओं का अपनी राजनीतिक पार्टी बदलने का क्रम जारी है। बुधवार को इसी क्रम में सपा से बाराबंकी लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी राजरानी रावत समेत कई बसपा व सपा के कई अन्‍य नेताओं ने भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण कर ली।

आज बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय पर आयोजित सदस्‍यता समारोह में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने सपा-बसपा के नेताओं को भाजपा में शामिल करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय की स्वीकृति से फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प के साथ भाजपा परिवार में शामिल होने वाले सभी लोंगो का स्वागत करता हूं।

यह भी पढ़ें- बसपा के पूर्व सांसद व सपा के पूर्व मंत्री हुए भाजपा में शामिल

विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए जेपीएस राठौर ने कहा कि आज अन्य दलों के पास न तो नेता है, न नीति है और न ही कार्यक्रम है और अब उनके पास कार्यकर्ता भी नहीं रह गये है। अधिकांश राजनीतिक दल मात्र पारिवारिक संगठन बनकर रह गये है।

यह भी पढ़ें- सामाजिक न्‍याय मोर्चा का कांग्रेस में विलय, रालोद के पूर्व विधानसभा प्रत्‍याशी समेत कई नेता भी हुए कांग्रेस में शामिल

जेपीएस राठौर ने राजरानी रावत के अलावा सपा नेता व यूपी राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ के निदेशक तथा फतेहपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री हरीश मौर्य बसपा के रामनाथ वर्मा (पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बाराबंकी) तथा पूर्व कनिष्ठ उपप्रमुख राममिलन रावत व उनके समर्थकों को भाजपा में शामिल किया। इस दौरान विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा व भाजपा के बाराबंकी जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- सपा के MLC का BJP में स्‍वागत कर योगी ने साधा सपा-बसपा पर निशाना, कहा कभी नहीं मिल सकता तेल-पानी