राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुई सुषमा स्‍वराज, बेटी बांसुरी ने किया अंतिम संस्‍कार

पंचतत्व में विलीन
अंतिम संस्कार के समय बांसुरी स्वराज व अन्य।

आरयू वेब टीम। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम संस्‍कार की सभी रस्‍में व विधि मान्यताओं के विपरीत जाकर सुषमा की बेटी बांसुरी स्वराज ने पूरी की, जिसके बाद दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

बांसुरी स्‍वराज ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। सुषमा के अंतिम संस्कार के दौरान पति स्वराज कौशल भी मौजूद थे। बांसुरी सुषमा की एकमात्र संतान हैं और उन्होंने ही उनके अंतिम संस्कार के सभी रस्मों को पूरा किया।

यह भी पढ़ें- सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचेे मोदी, सोनिया, राहुल समेत तमाम दिग्‍गज, भावुक हुए PM तो रो पड़े सपा नेता

सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता अंतिम संस्कार में मौजूद रहे। इससे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी सुषमा स्वराज को अंतिम श्रद्धांजलि दी। सुषमा को श्रद्धांजलि देते वक्त वेंकैया नायडू रो पड़े।

इसके अलावा सोनिया गांधी, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, रामदास अठावले, मनोहर लाल खट्टर, शरद यादव सहित कई नेता मौजूद थे। इससे पहले सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय में रखा गया था।

यह भी पढ़ें- नहीं रहीं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, एम्‍स में ली अंतिम सांस, कुछ घंटे पहले ही कही थी ये खास बात