रामा डायग्नोस्टिक सेंटर में लगी आग, मरीजों ने भागकर बचाई जान

रामा डायग्नोस्टिक

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। ठाकुरगंज कोतवानी क्षेत्र तहसीनगंज चौराहे के पास स्थित रामा डायग्नोस्टिक सेंटर में शनिवार दोपहर आग लग गई। सेंटर से धुआं निकलते देख कांप्लेक्स में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जांच कराने पहुंचे मरीजों ने भागकर जान बचाई। सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और राहत बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि तहसीनगंज चौराहे पर स्थित चार मंजिला प्रताप इंक्लेव बिल्डिंग स्थित दूसरे मंजिल पर स्थित रामा डायग्नोस्टिक सेंटर में दोपहर में लगी। लोग एसी के आउटर से धुआं देख कुछ कर पाते उससे पहले ही आग की लपटें निकलने लगी। कर्मचारियों ने पहले खुद ही आग पर काबू करने का प्रयास किया। आग बढ़ती देख दमकल और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें- करप्‍शन की बुनियाद पर खड़ा था आग लगते ही मौत के गैस चेंबर में तब्‍दील होने वाला होटल लिवाना, इंजीनियरों को दोषी मान LDA ने भेजी शासन को रिपेार्ट

एफएसओ चौक आरके यादव ने बताया कि डायग्नोस्टिक सेंटर में आग को दो दमकल गाड़ियों की मदद से कुछ ही समय में बुझा लिया गया। दमकल कर्मयों के मुताबिक एसी के आउटर से आग की लपटे निकल रही थी। थोड़ी और देर में दमकल पहुंचती तो आग परिसर में फैल सकती थी। आग से परिसर में धुंआ भरने से करीब एक घंटे अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस के मुताबिक जांच में प्रथम दृष्टया आग एसी में शार्ट सर्किट से लगी है। आगे की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।