मायावती का ऐलान, “घोषणा पत्र नहीं, बसपा अपने किए कामों को रखेगी जनता के सामने”

बसपा को चंदा
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा इस बार भी जनता के बीच घोषणा पत्र नहीं, बल्कि पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को सामने रखेगी। इस बात का आज मायावती ने ऐलान करते हुए विरोधी दलों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि बसपा की तरह किसी भी सरकार ने काम नहीं किया है।

यूपी की पूर्व सीएम ने मंगलवार को बसपा कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान चार बार के शासनकाल में हुए कामों का पत्रक पेश किया। मायावती ने कहा कि ये पत्रक आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि लोग जान सकें कि इसी तर्ज पर बसपा विकास कार्य कराएगी। साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा, बसपा शासनकाल की तरह किसी भी सरकार ने कार्य नहीं किया। उन्हीं कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हमारी पार्टी घोषणापत्र जारी नहीं करती, बल्कि करके दिखाने में विश्‍वास करती है। बसपा ने देश की आजादी के बाद सबसे अधिक विकास कराया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार वर्ष 2007 की तरह ही नतीजे आएंगे।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: मायावती ने अब मुख्‍तार अंसारी को माफिया बता काटा विधानसभा टिकट, BSP सरकार बनने पर सख्‍त कार्रवाई की भी कही बात

मायावती ने कहा, सूबे की 86 सुरक्षित विधानसभा सीटों के अध्यक्षों को बुलाया है। इन नेताओं के साथ मंथन किया जाएगा कि वर्ष 2007 की तरह सभी सीटों को कैसे जीता जाए। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि सभी 75 जिलों के पदाधिकारियों से वार्ता कर रही हूं, लगातार रिव्यू जारी है।

बसपा प्रमुख ने इस दौरान किसानों की भी बात की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून तो वापस ले लिए हैं, लेकिन सरकार को किसान संगठनों के साथ बैठ कर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए, ताकि किसान लोग खुशी-खुशी अपने घर वापस जाकर अपने काम में लग जाएं। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले को ज्यादा नहीं लटकाना चाहिए।