आरयू ब्यूरो, लखनऊ/चित्रकूट। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को चित्रकूट मे लोक निर्माण विभाग की कुल 22 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमें 35 किलोमीटर लंबी 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और 74 किलोमीटर लंबी आठ सड़कों का शिलान्यास शामिल है। इन सड़कों की कुल लागत 15503 लाख रुपये है।
वहीं लोकार्पण व शिलान्यास के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सबका-साथ सबका विकास ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जनपद के 250 से अधिक आबादी वाले गांवों को संपर्क मार्ग से जोड़ने के लिए वित्तीय स्वीकृतियां निर्गत की गयी है, जिसमें काम तेजी से हो रहा है।
केशव मौर्या ने आंकड़ा पेश करते हुए आगे कहा कि योगी सरकार के अब तक के कार्यकाल में करीब 1731 किलोमीटर की लंबाई में ग्रामीण मार्गों का निर्माण किया जा चुका है, जिसमें 716 किलोमीटर लंबाई का कार्य वित्तीय वर्ष 2019-20 मे पूरा किया गया।
वहीं चित्रकूट की बात करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट में आठ सड़क के मंजूर व काम के पूरे हो चुके हैं, जबकि बाकी की छह सड़कों को भी जल्द ही पूरा करा दिया जाएगा। इसके अलावा मेधावी छात्रों के निवास स्थल के लिए सड़कों के निर्माण व मरम्मत का काम चल रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि विकास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सड़कों का निर्माण तेजी से हो इसके लिए हम सतत प्रयास कर रहे हैं। गरीबों के उत्थान एवं किसानों की आर्थिक आय दोगुनी करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।
इस कार्यक्रम के बाद उप मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह के प्रांगण में पौधारोपड़ भी आज किया। उप मुख्यमंत्री ने जनपद मे चल रहे विकास व निर्माण कार्यो की समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय के अंदर हर हाल में पूरे किए जाए।
इस अवसर पर विधायक कर्वी चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद रमेश चन्द्र द्विवेदी समेत भाजपा के तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।