मैनेजर पर गोलियां बरसा 12 लाख लूटने वाला गिरफ्तार, कैश बरामद, घटना के दौरान खुद को भी मारी थी गोली, झोलाछाप डॉक्‍टर से कराया इलाज

बाजारखाला
घायल अवस्था में पकड़ा गया बदमाश व मीडिया को जानकारी देते एसएसपी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बीते सात दिसंबर को सिगरेट व्‍यापारी के मैनेजर को गोली मारकर बाजारखाला इलाके में 12 लाख रुपए लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने शुक्रवार को पकड़ने में सफलता पायी है। बाजारखाला पुलिस को मुखबिर की सूचना पर आज एमआइएस चौराहे के पास यह सफलता मिली। पुलिस ने ठाकुरगंज कैम्‍पवेल रोड निवासी पकड़े गए मोईन जफर ऊर्फ अल्‍वी के पास से मैनेजर राजीव मिश्रा से लूटे गए 12 लाख में से आठ लाख 13 हजार रुपए के अलावा घटना में इस्‍तेमाल पिस्‍टल व बाइक भी बरामद कर ली है।

इस बात की जानकारी आज एक प्रेसवार्ता के माध्‍यम से देते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान घटना में शामिल व तालकटोरा निवासी शातिर अपराधी शैलेश द्विवेदी के अलावा तालकटोरा के रहने वाले रवि श्रीवास्‍तव व पिन्‍टू राय मौके से भागने में सफल रहें। पुलिस तीनों की तलाश में दबिश दे रही है। शैलेश पर लखनऊ व गोरखपुर के थाने में लूट, हत्‍या का प्रयास, चोरी समेत कुल 19 मुकदमें दर्ज हैं।

बाजारखाला
बरामद कैश व पिस्टल।

वहीं गिरफ्तार किए गए मोईन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने शैलेश द्विवेदी, रवि श्रीवास्‍तव व पिंटू राय के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। रवि ने घटना में इस्‍तेमाल पिस्‍टल का इंतजाम किया था। शास्‍त्रीनगर चौराहे के पास लूट की घटना को अंजाम देते समय शैलेश बाइक चला रहा था, जबकि उसने खुद ही राजीव मिश्रा को हाथ व पैर में तीन गोलियां मारी थी। ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान उसके बाए हाथ में भी गोली लग गयी थी, जो हड्डी फ्रैक्‍चर करते हुए हाथ से पार हो गयी।

12 लाख रुपए लूटने के बाद पिंटू रवि की कार से मुझे लेकर मलिहाबाद एक झोलाझाप डॉक्‍टर के पास पहुंचा था। जहां डॉक्‍टर के पूछने पर उन लोगों ने बताया कि हाथ में लोहे की रॉड घुसकर पार हो गयी है। जिसके बाद डॉक्‍टर ने हाथ का इलाज किया।

गिरफ्तारी व बरामदगी में इनकी रही अहम भूमिका-

इंस्‍पेक्‍टर बाजारखाला विजयेंद्र सिंह, इंस्‍पेक्‍टर नाका सुजीत कुमार दूबे, एसएसआइ बाजारखाला दयाशंकर द्विवेदी, एसआइ संजीव कुमार, अरविंद सिंह, राकेश कुमार, सुशील कुमार, जितेंद्र कुमार, चंद्रभान, हेड कांस्‍टेबल अजीजुल हसन, कांस्‍टेबल संजीव कुमार व अन्‍य। एसएसपी ने गिरफ्तारी व खुलासे में शामिल पुलिस टीम को 20 हजार रुपए का नकद ईनाम देने की घोषणा की है।

बताते चलें कि बीते शनिवार को बाजारखाला क्षेत्र के सिगरेट व गुटखा व्‍यापारी नवीन गुप्‍ता के मैनेजर राजीव मिश्रा एक बैग में 12 लाख रुपए लेकर स्‍कूटी से उसे जमा करने अमीनाबाद स्थित एचडीएफसी बैंक जा रहे थे। तभी घात लगाए बदमाश छह-सात राऊंड फायरिंग करते हुए शास्‍त्रीनगर चौराहे के पास उनसे कैश लूटकर फरार हो गए। हाथ व पैर में तीन गोलियां लगने के चलते राजीव को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। दिनदहाड़े व्‍यस्‍त रहने वाले चौराहे के पास हुई इस सनसनीखेज वारदात को चुनौती के रूप में लेते हुए लखनऊ पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की थी।

पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- लखनऊ में सरेराह मैनेजर पर गोलियां बरसाकर बदमाशों ने लूट लिया नोटों से भरा बैग