आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली एरिया की ट्रेनों में 12 से 15 अगस्त तक पार्सल की बुकिंग पर रोक लगा दी है। इन तिथियों में ट्रेनों के पार्सल यान में समाचार पत्र और मैगजीन के अलावा किसी अन्य वस्तुओं की ढुलाई नहीं की जाएगी। साथ ही लीज होल्डर की बोगियों में भी पार्सल की बुकिंग नहीं होगी।
उत्तर रेलवे मुख्यालय ने दिल्ली एरिया के नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए चार दिनों तक पार्सल बुकिंग रोकने का आदेश दिया है। लखनऊ मेल, शताब्दी एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस सहित दिल्ली एरिया की सभी ट्रेनों में पार्सल की बुकिंग नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- जनरल कोच के यात्रियों को सीट पर ही उपलब्ध होगा खाना-पानी, रेलवे ने की तैयारी
वहीं उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल को जुलाई माह में 6.72 करोड़ रुपये की आय हुई है यह पिछले वर्ष इसी अवधि की अपेक्षा 8.64 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान 51811 बेटिकट और 43781 अनियमित यात्रा करते हुए यात्री पकड़े गए। इन यात्रियों से रेलवे ने जुर्माना वसूला। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अप्रैल से जुलाई तक बिना टिकट व अनियमित यात्रा करते हुए यात्रियों से कुल 25.34 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया है।