15 दिसंबर से पांच मिनट में तय करें समता मूलक से निशातगंज की दूरी, ग्रीन कॉरिडोर करेगा आपकी राह आसान

ग्रीन कॉरिडोर
अपनी टीम से ग्रीन कॉरिडोर की जानकारी लेते प्रथमेश कुमार।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। समता मूलक चौक से निशातगंज जाना अब काफी आसान हो जायेगा। कार व बाइक से यह सफर मात्र पांच मिनट में पूरा होगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रीन कॉरिडोर के अंतर्गत बनाया जा रहा यह रूट 15 दिसंबर तक जनता के लिए खोल दिया जायेगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने आज परियोजना का निरीक्षण कर दस दिन में काम पूरा कराने का इंजीनियरों को निर्देश भी दिया है।

130 करोड़ से हो रहें तीन काम

निरीक्षण के बाद प्रथमेश कुमार ने कहा कि आइआइएम रोड से किसान पथ के बीच करीब 57 किलोमीटर लंबे ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा, जोकि शहर के विकास को नयी रफ्तार देगा। इसके दूसरे चरण में समता मूलक चौक से निशातगंज के बीच करीब 130 करोड़ की लागत से तीन अहम काम हो रहें। जिसमें 45 करोड़ की लागत से 240 मीटर लंबा और 24 मीटर चौड़ा कुकरैल सिक्‍स लेन ब्रिज बन रहा।

यह भी पढ़ें- ग्रीन जोन बनें NHAI के शहीद पथ की हरियाली के नाम पर जनता के 43 करोड़ फूंकेगा LDA!, टेंडर भी कराया टुकड़ों में, उठ रहें सवाल

वहीं, कुकरैल से निशातगंज के बीच 40 करोड़ की लागत से 1.10 किलोमीटर लंबा और 18 मीटर चौड़ा बंधा व सड़क निर्माण करायी जा रही। इसी तरह 240 मीटर लंबे और 24 मीटर चौड़े निशातगंज सिक्‍स लेन ब्रिज का निर्माण 45 करोड़ से कराया जा रहा है। इस पूरे स्ट्रेच में कुकरैल व निशातगंज पर दो रोटरी भी बनेगी।

दस दिन में पूरा हो काम

उपाध्यक्ष ने बताया कि इन सभी विकास कार्यों का निरीक्षण करके दस दिन में काम पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं। अगामी 15 दिसंबर से इस नये रूट पर जनता के वाहन फर्राटा भर सकेंगे।

निशातगंज से पक्‍का पु‍ल तक स्थिति संतोषजनक

प्राधिकरण के मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा ने बताया कि ग्रीन कॉरिडोर के तहत निशातगंज से हनुमान सेतु, हनुमान सेतु से डालीगंज और डालीगंज से पक्का पुल के बीच ब्रिज, आरओबी व बंधे का निर्माण कराया जा रहा। उपाध्यक्ष ने इस रूट में कराये जा रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया, जिसमें कार्य की गति संतोषजनक पायी गयी। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण के समानांतर हॉर्टीकल्चर व सौंदर्यीकरण के काम भी साथ-साथ कराये जाएं।

यह भी पढ़ें- ग्रीन कॉरिडोर, काला पहाड़ झील व हेरिटेज जोन के काम में लापरवाही के आरोप में एलडीए ने लगाया तीन ठेकेदारों पर 11 लाख का जुर्माना

ग्रीन कॉरिडोर के निरीक्षण के दौरान वीसी व मुख्‍य अभियंता के अलावा अधिशासी अभियंता अजीत कुमार, मनोज सागर, एई भगत सिंह, अतुल मिश्रा व गौरव सिंह के साथ स्‍मारक समिति व प्राइवेट कंपनियों के कर्मी भी मौजूद रहें।