आरयू वेब टीम। लॉकडाउन पांच में देश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। गुरुवार सुबह जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन लाख के करीब पहुंच रही है, जबकि अब मरने वालों का आंकड़ा आठ हजार की संख्या से भी पार कर गया है।
स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देशभर के विभिन्न राज्यों में 357 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं इतने ही घंटों में नौ हजार नौ सौ 96 कोरोना के नए पॉजिटिव मिलें हैं। यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज 24 घंटों में मिलें हैं।
यह भी पढ़ें- अब बिना मास्क के यूपी में बाहर निकले तो पुलिस देगी दस रुपये में दो मास्क, लेकिन…
हालांकि पिछले करीब हफ्ते भर से भारत में लगातार नौ हजार पांच सौ से भी अधिक नए मामलों के सामने आने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन लाख के करीब पहुंच गयी है। ऐसा ही चलता रहा तो मात्र एक से दो दिन में यह आंकड़ा तीन लाख के भी पार चला जाएगा।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार सुबह तक ही भारत में कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 86 हजार पांच सौ 79 तक पहुंच चुकी थी। तीन लाख का आंकड़ा छूने में कोरोना का ग्राफ अब साढ़े 13 हजार से भी कम मामलों तक सीमित रह गया है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3,438 की मौत, दूसरे नंबर पर गुजरात
सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 ने अब तक सबसे ज्यादा 3,438 लोगों की महाराष्ट्र में जान ली है। वहीं मौतों के आंकड़े के मामले में दूसरे नंबर पर गुजरात है, यहां कोरोना की चपेट में आने से 1,347 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा दिल्ली में 984, जबकि चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल में 432 मरीजों की अब तक कोरोना के चलते मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन-4 के अंतिम दिन UP में फूटा कोरोना बम, लखनऊ में 16 समेत 53 शहरों में मिलें रिकॉर्ड 378 संक्रमित, मृतकों की संख्या हुई 217
वहीं पांचवें नंबर पर मध्य प्रदेश है, यहां 427 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 326 लोगों की मौत के साथ छठे पर तमिलनाड़ु व 321 लोगों की जान जाने के बाद यूपी सातवें नंबर पर मौतों के आंकड़े के मामले में गुरुवार सुबह तक था।
1,41,029 संक्रमित हो चुके ठीक
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार कोरोना के कुल 2,86,579 मामलों में से अब तक कुल 1,41,029 कोरोना संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं या फिर उन्हें विस्थापित किया जा चुका है।
देश में 1,37,448 सक्रिय मामले बचें
इसके अलावा 8,102 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गया है। इसके साथ ही गुरुवार सुबह तक देश के सभी राज्यों में कोरोना के कुल 1,37,448 सक्रिय मामले बचें हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।