नौ जिलों के DM समेत 33 IAS अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

तबादला

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। योगी सरकार ने बुधवार को बड़ा प्रशा‍सनिक फेरबदल किया है। फेरबदल में जहां नौ जिलों को नए डीएम मिलें हैं। वहीं कुल 33 IAS अफसरों का तबादला किया गया है। राज्‍य सरकार की ओर से जारी की गयी सूची के अनुसार प्रकाश बिन्दु जिलाधिकारी मऊ बनाये गये तो विजय किरन आंनद मेला अधिकारी कुंभ के पद पर भेजे गए हैं। रविंदर कुमार जिलाधिकारी कन्नौज बने।

शकुंतला गौतम को जिलाधिकारी अमेठी बनाया गया है। वहीं वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष रहते हुए शहर की सूरत सुधारने के लिए पहचाने जाने वाले पुल्कित खरे को वहां से हटाकर जिलाधिकारी हरदोई बनाया गया। श्रीकांत मिश्रा जिलाधिकारी औरेया बने।

यह भी पढ़ें- मुख्य सचिव के बाद योगी सरकार ने किए 40 IAS और 6 PCS अफसरों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

जबकि संतोष यादव सचिव औद्योगिक विकास, अमृत त्रिपाठी जिलाधिकारी शाहजहांपुर, अरविंद मलप्पा जिलाधिकारी जौनपुर, राकेश कुमार वीसी वाराणसी विकास प्राधिकरण और सर्वज्ञ राम मिश्रा जिलाधिकारी मथुरा बनाए गए हैं।

इसके आलावा शुभ्रा सक्सेना विशेष सचिव ऊर्जा, देवेंद्र पांडे मिशन निदेशक सूडा, योगेश कुमार अपर आयुक्त मनरेगा, विवेक विशेष सचिव गृह विभाग, जगदीश प्रसाद निदेशक समाज कल्याण, आकाशदीप मिशन निदेशक ग्रामीण स्वच्छता, भवानी सिंह एएमडी रोडवेज, विद्या सागर अपर आयुक्‍त फैजाबाद, पवन कुमार विशेष सचिव लघु उद्योग और नरेंद्र कुमार पांडे को सचिव सूचना आयोग बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- निगेटिव निकली IAS अनुराग तिवारी की विसरा रिपोर्ट!

समझा जा रहा है कि 26 दिसंबर से 21 फरवरी तक मतदाता पुनरीक्षण सूची के अभियान के चलते उस दौरान अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं हो सकेगा। इसी वजह से आज प्रशासनिक अफसरों का तबादला किया गया। वहीं 26 दिसंबर से पहले कुछ और प्रशासनिक के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों का भी ट्रांसफर हो सकता है।

यह भी पढ़ें- IAS वीक में योगी ने लगाई क्‍लास, कहा कोई आप लोगों से खुश नहीं