लखनऊ में फिर पड़ेगी भीषण गर्मी, नौ जून तक छह डिग्री बढ़ेगा पारा

भीषण गर्मी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह से ही उमस भरी गर्मी और तेज धूप रही। दिन में तीन बजे तक शहर का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह नौ बजे से ही लोग गर्मी से परेशान दिखे। 11 बजे तेज धूप और उमस और तेज हो गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में तापमान छह डिग्री तक बढ़ सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ का तापमान फिर से 45 डिग्री के पार जाएगा। दस जून तक लखनऊ में हीट वेव के भी आसार रहेंगे। अगले पांच दिनों तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी की संभावना है। नौ जून तक शहर का पारा छह डिग्री बढ़ने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा, ‘अगले दो दिनों में प्रदेश में हवा का रुख बदलेगा। पुरवाई के बजाए पछुवा हवा चलना शुरू होगी। पुरवाई रुकने की वजह से वातावरण में नमी कम होगी।आसमान में छाए छिटपुट बादल भी छंट जाएंगे। सूर्य की किरणें सीधे जमीन पर आएंगी, जिससे दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। 8 जून से लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में लू की स्थिति बनी रहेगी।’

इन जिलों मे चलेगी लू: लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, औरैया, प्रयागराज, फतेहपुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के क्षेत्र में कुछ दिनों तक लोगों को लू का सामना करना पड़ सकता है।

इन जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में बादल गरजेंगे, बिजली गिर सकती है। इसके अलावा तेज झोकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चल सकती हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी वालों को जल्द मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, जिलों में आंधी के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी