आरयू वेब टीम।
नोटबंदी के बाद से जहां लोग कैश के लिए तरस रहे हैं, वहीं दूसरी ओर काली कमाई करने वालों के पास से लगातार बड़ी संख्या में दो हजार के नए नोट मिलने का सिलसिला जारी है। आज आयकर विभाग ने कर्नाटक के बड़े हवाला कारोबारी के यहां छापेमारी की। चित्रदुर्ग हुबली में हुई इस कार्रवाई की सफलता देख आयकर विभाग के अधिकारियों का भी एक बार सिर चकरा गया।
घर की छानबीन के दौरान हवाला कारोबारी के बाथरूम की दीवार में अधिकारियों को एक गुप्त तिजोरी मिली है। तिजोरी से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पांच करोड़ 70 लाख रुपए के दो हजार की नई नोटें, 32 किलों सोना, गहने और 90 लाख रुपए की प्रतिबंधित हजार और 500 रुपये की नोट बरामद की है।
अधिकारी फिलहाल इस बात की पड़ताल कर रहे हैं कि इतनी बड़ी संख्या में नई नोट हवाला कारोबारी के पास कहां से आई। माना जा रहा है कि आगे की छानबीन में कुछ बड़े लोगों की गर्दन भी फंसना तय है।