पांचवे चरण में पड़े 57.36 प्रतिशत वोट, एक क्लिक पर जाने कहां कितनी हुई वोटिंग

Matdaan

आरयू वेब टीम।

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में आज कांग्रेस के गढ़ अमेठी समेत सुल्‍तानपुर, बस्‍ती, श्रावस्‍ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर, बलरामपुर, गोण्‍डा, फैजाबाद, बहराइच और अंबेडकरनगर में मतदान हुआ।

मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चला। आज 57.36 प्रतिशत वोटिंंग हुई। जिलेवार बात करें तो फैज़ाबाद में 60.14 फीसदी, बलरामपुर में 54.24, बस्‍ती में 57.61, गोण्‍डा में 56.73, संतकबीरनगर में 52.31, सुल्‍तानपुर में 56.53, अमेठी में 56.25 तथा बहराइच में 59.50 श्रावस्ती में 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्‍यादा मतदान अम्‍बेडकरनगर में 64.88 प्रतिशत हुआ। वोटिंग में सबसे फिसड्डी सिद्धार्थनगर रहा यहां 51.82 लोगों ने ही अपने मत का इस्‍तेमाल किया।

दोपहर तीन बजे तक 51 सीटों पर 49.19% वोटिंग हुई थी। पिछले चार चरणों की तरह आज भी जगह-जगह से इवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित रहा। मामूली घटनाओं के साथ ही मतदान शांतिपूर्वक पूरा हुआ। दोपहर एक बजे तक 38.72 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था। तीन बजे तक मतदान की गति देखकर अंदाजा लगया जा रहा था कि पांचवा चरण में मतदान का प्रतिशत 60 तक पहुंच सकता है, हालांकि ऐसा हो नहीं सका।

पूर्वान्‍ह 11 बजे तक फैजाबाद में 27.03 फीसद, अमेठी में 26 फीसद बलरामपुर में 24.75 फीसद, गोंडा में 22 फीसद वोटिंग हुई है।

अमेठी में सुबह दस बजे तक करीब 13 प्रतिशत मतदान हो चुका था। पांचवे चरण में सुबह नौ बजे तक 10.77 प्रतिशत मतदान हुआ था। सिद्धार्थनगर के बूथ संख्या 189 पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ।

सुबह नौ बजे तक सुल्तानपुर और अमेठी में सबसे कम करीब नौ-नौ प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि सबसे अधिक श्रावस्ती में 12.5 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे। इसके अलावा गोंडा में 11 प्रतिशत, फैजाबाद में 11.13 प्रतिशत, बलरामपुर में 11.5 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर में 11.2 प्रतिशत, बस्ती में 9.8 प्रतिशत, संतकबीर नगर में 10 प्रतिशत, सिद्धार्थनगर में 10 प्रतिशत,  बहराईच में 11.94 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

बलरामपुर जिले के हडपुर जनकपुर गांव में सुबह वोटिंग का किया गया बहिष्कार। बूथ संख्या 353 पर मतदान नहीं हो रहा है। यहां 1449 मतदाता हैं, बूथ से एजेन्ट ही गायब रहे।

सिद्धार्थनगर के इटवा विधानसभा के बूथ संख्या-123 की ईवीएम खराब, मतदान रुका, यहां कतार लंबी है। इधर, बलरामपुर में तुलसीपुर के बूथ संख्या 292 की ईवीएम भी खराब होने की खबर आई। वहां भी मतदान कार्य सुबह बाधित रहा।

सुल्तानपुर के बूथ नंबर-203 की ईवीएम भी हुई खराब, मतदान हुआ बाधित, लंभुआ मे बूथ पर लंबी लाइनों में लगे लोग परेशान रहे। बूथ-295 पर रुका मतदान, कूड़ेभार के बूथ-295 पर भी मतदान प्रभावित हुआ।

फैजाबाद के बूथ नंबर 129 की ईवीएम खराब होने से भी वोटरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

पांचवे चरण में 1.81 करोड़ मतदाता 51 सीटों पर 607 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला अपने मत से करेंगे।वोटरों में 97.91 लाख पुरुष और 83.79 लाख महिलाएं है।