तीसरे चरण में 12 जिलों में पड़े 61.16 प्रतिशत वोट, लखनऊ ने बनाया रेकॉर्ड

मतदान
मतदान की प्रतीक्षा में लाइन लगाएं महिलाएं। फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। तीसरे चरण के मतदान में आज सूबे की राजधानी लखनऊ समेत कन्‍नौज, मैनपुरी, फरूखाबाद, इटावा, हरदोई, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हरदोई, सीतापुर, बारबंकी व उन्‍नाव में सुबह सात बजे से ही वोटिंग चालू हुई। शाम पांच बजे तक 61.16 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया।

up chunav
राजधानी में नवविवाहित जोड़ा भी पहुंचा वोट डालने। फोटो- आरयू

वोटों का प्रतिशत पहले और दूसरे चरण के मुकाबले थोड़ा कम रह गया। लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों पर 60.30 फीसदी मतदान हुआ। ग्रामीणों के मुकाबले राजधानी में शहरियों ने कम मतदान किया। हालांकि उसके बाद भी राजधानीवासी पहली बार 60 प्रतिशत से ज्‍यादा मतदान करने का रेकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे।

दूसरी ओर कन्नौज में 65.60, कानपूर देहात में 65.10, कानपूर नगर में 57, उन्नाव में 61 फीसद, सीतापुर में 69.50, बाराबंकी में 68.13, औरैया में 61, इटावा में 61, फर्रूखाबाद में 61.10, हरदोई में 60, मैनपुरी में 60 प्रतिशत मतदान आज हुआ।

दोपहर तीन बजे तक करीब 53 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

Mayawati
लखनऊ के एक बूथ पर मतदान करने जाती बसपा सुप्रीमो मायावती।

मतदाताओं और समर्थकों का हौसला बढ़ाने के लिए सुबह ही मुलायम सिंह यादव, मायावती, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, अर्पणा यादव, डिंपल यादव समेत अन्‍य दिग्‍गजों ने मतदान किया।

1 बजे तक सभी जिलों की मिलाकर 38.96 फीसद हुई वोटिंग। जिले वार बात की जाए तो

लखनऊ- 41%, बाराबंकी- 45%, फरुखाबाद- 42%, कन्नौज- 44%, औरैया- 41%, कानपूर- 38%, कानपूर देहात- 41%, सीतापुर- 46%, उन्नाव- 31%, मैनपुरी- 37%, हरदोई- 46% व इटावा में 43% वोटिंग हो चुकी थी।

जसवंतनगर में शिवपाल यादव के ऊपर पथराव की सूचना के साथ ही कानपुर,लखनऊ समेत कई अन्‍य जगाहों पर भी छिटपुट घटनाएं होने की जानकारी आती रही।

Rajnath singh
वोट डालने के बाद निशान दिखाते राजनाथ सिंह। फोटो- आरयू

वोट डालने के लिए मतदाताओं की भीड़ सुबह सात बजे से ही जुटने लगी थी। पूर्वाह्र 11 बजे तक 24 प्रतिशत से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग कर चुके थे। मतदातओं के उत्‍साह देखते हुए शाम तक पिछला रिकॉर्ड टूटने की उम्‍मीद है।

इन 12 जिलों के 69 विधानसभा सीटों पर 826 उम्‍मीदवारों कि किस्‍मत का फैसला 2.41 करोड़ मतदाता शाम पांच बजे तक करेंगे। 105 महिला उम्‍मीदवार भी आज चुनावी मैदान में थी। दूसरी ओर 69 में से 20 सीटें अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है।

16671 मतदान केन्‍द्रों और 25,607 मतदेय स्‍थलों पर वोटिंग हुई। इनमें से 2566 मतदान केन्‍द्र और 3618 मतदेय स्‍थल संवेदनशील बताए गए।

Harischandra srivastav
आम जनता की तरह भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीशचन्द्र श्रीवास्तव मतदान के लिए लाइन में लगे हुए।

तीसरे चरण में लखनऊ के सरोजीनगर विधान सभा में सबसे अधिक 4 लाख 98 हजार 573 मतदाता है, जबकि सबसे कम वोटरों वाली सीट कानपुर के सीसामऊ है। यहां 2 लाख 72 हजार 294 मतदाता अपने उम्‍मीदवार का चुनाव करना था।

इसके अलावा बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ विधानसभा पर मात्र तीन उम्‍मीदवार है, यहां सपा, बसपा और भाजपा के अलावा किसी अन्‍य पार्टी या निर्दलीय नेता मैदान में नहीं है। दूसरी ओर इटावा की एक सीट पर चार निर्दलीय समेत 21 प्रत्‍याशियों के लिए वोटिंग की गई।