शिक्षक भर्ती में घोटाले का आरोप लगा पिछड़े-दलित अभ्यर्थियों ने घेरा मंत्री आवास, योगी सरकार से की सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की मांग

आरक्षण घोटाला
मंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करते अभ्यर्थी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शिक्षक भर्ती में हुए आरक्षण घोटाले के खिलाफ लंबे समय से आंदोलनरत 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने शनिवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया। नियुक्ति की मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन कर अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की। अभ्यर्थियों ने ‘योगी बाबा न्याय करो’ और ‘सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करो’ जैसे नारे लगाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हटाकर वापस ईको गार्डन भेज दिया।

आरक्षण में महाघोटाले का आरोप लगाते प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार की लचर पैरवी और विलंबित कार्रवाई के कारण आज तक उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई है। अभ्यर्थियों के मुताबिक हाई कोर्ट से उन्हें राहत मिली है। फैसला हमारे पक्ष में आया। अभी ये मैटर सुप्रीम कोर्ट में हैं, लेकिन सरकार के स्तर पर सर्वोच्च अदालत में ठोस पैरवी नहीं हो रही। सुप्रीम कोर्ट में भी मजबूती के साथ हमारा पक्षा रखा जाए तो निश्चित रूप से हमें न्याय मिलेगा।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती पर HC के आदेश को केशव मौर्य ने बताया दलित-पिछड़ों की जीत

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें जब-जब चुनावों के क्रम में आश्वासन मिला, उन्हें निराशा ही हाथ लगी। योगी सरकार ने पहले भर्ती निकालते समय आरक्षण का पालन नहीं किया था, जिससे लगभग 19 हजार पिछड़े व दलित वर्ग के उम्मीदवार पिछड़ गए। इस भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण नियमों के उल्लंघन का मामला सामने है। वहीं विरोध-प्रदर्शन में आए अभ्यर्थियों ने कहा कि शासन-प्रशासन को हमारी तकलीफ समझनी चाहिए। हम लोग खुशी में यहां विरोध करने नहीं पहुंच रहे हैं। हमारी समस्याएं हैं और हम उनका समाधान चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री का घेरा आवास, लगाया आरक्षण घोटाले का आरोप

बता दें कि आरक्षण घोटाले के खिलाफ आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी कई सालों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले भी वे मंत्री संदीप सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर दर्जनों बार विरोध जता चुके हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हाईकोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया है, लेकिन अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सरकार वहां हमारे पक्ष को ठीक से पेश नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती: दलित-ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव कर फिर उठाई नियुक्ति की मांग