आरयू वेब टीम। अमूल और पराग के बाद मदर डेयरी ने भी जनता को झटका दे दिया है। अब मदर डेयरी भी दूध के दाम बढ़ाने जा रही है। मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में रविवार से दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने जा रही। कंपनी ने खरीद लागत में वृद्धि के कारण यह फैसला लेने की बात कही है। अमूल और पराग मिल्क फूड्स ने भी कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके कुछ कुछ दिनों बाद अब मदर डेयरी ने दूध की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की।
कंपनी के अनुसार बढ़ती खरीद कीमतों, ईंधन की लागत और पैकेजिंग सामग्री की लागत के मद्देनजर मदर डेयरी छह मार्च, 2022 से दिल्ली एनसीआर में अपने लिक्विड दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर है। फुल क्रीम दूध की कीमत रविवार से 59 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, जो शनिवार को 57 रुपये प्रति लीटर है।
गौरतलब है की मदर डेयरी के टोंड दूध की कीमत बढ़ कर 49 रु हो जाएगी, जबकि डबल टोंड दूध की कीमत 43 रु प्रति लीटर हो जाएगी। इसी तरह गाय के दूध की कीमत 49 रुपये प्रति लीटर से बढ़ा कर 51 रुपये प्रति लीटर कर दी जाएगी। ग्राहकों को थोक वेंडेड दूध (टोकन दूध) 44 रु प्रति लीटर से बढ़ कर 46 रु प्रति लीटर के रेट पर मिलेगा। मदर डेयरी ने हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
यह भी पढ़ें- अब दूध भी हुआ और महंगा, दिल्ली-एनसीआर में दो रुपया बढ़ा दाम
बता दें कि ऊपर बताए गए चुनिंदा क्षेत्रों के बाहर के बाजारों में चरणबद्ध तरीके से रेट में बदलाव किया जाएगा। मदर डेयरी मिल्क देश भर के 100 से अधिक शहरों में उपलब्ध है। मदर डेयरी ने कहा है कि कंपनी विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि झेल रही है जो कई गुना बढ़ गई है। जुलाई 2021 के बाद से अकेले खरीद मूल्य (किसानों को भुगतान की जाने वाली राशि) में लगभग आठ से नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अन्य लागतें भी बढ़ गई हैं।