आरयू वेब टीम। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है। सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण की निगरानी कर रही है। अगर मामला गंभीर हुआ, तो दिल्ली की सरकार उसको रोकने के लिए कार्रवाई करेगी।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये बातें मंगलवार को नयी दिल्ली में कहीं। साथ ही कहा कि कोरोना के कुछ मामले दिल्ली में बढ़े हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। सरकार की नजर इस पर है। जब भी जरूरत होगी, सरकार की ओर से उचित कार्रवाई की जायेगी।
केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से घबराने की कोई बड़ी वजह नहीं है। दिल्ली में सोमवार को कोविड महामारी की संक्रमण दर बढ़कर 2.70 फीसदी पहुंच गयी, जो पिछले दो महीनों में सबसे ज्यादा है। इससे राजधानी में कोविड के फिर से फैलने को लेकर चिंता बढ़ गयी है।
दिल्ली में पांच फरवरी को संक्रमण दर 2.87 फीसदी थी। केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं। अभी घबराने की कोई बड़ी वजह नहीं है। हम स्थिति के मुताबिक, सभी जरूरी कदम उठायेंगे।’
यह भी पढ़ें- WHO की चेतावनी, कोरोना को लेकर अभी भी बरतें पूरी एहतियात
इससे पहले सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली सरकार कोविड की स्थिति पर नजर रख रही है और जब तक कोरोना वायरस के नये चिंताजनक स्वरूप का पता नहीं चलता, तब तक फिक्र की कोई बात नहीं है।
सत्येंद्र जैन ने कहा था, ‘दिल्ली में दैनिक मामले 100-200 के बीच आ रहे हैं। हम अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों पर नजर रख रहे हैं, और इनकी संख्या कम हो रही है। फिलहाल संक्रमण दर पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।