आरयू वेब टीम। हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार कांगड़ा पहुंचे। जहां जिले के चंबी में उन्होंने जनसभा को संबोधित कर हिमाचल की खूबसूरती का जिक्र इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा पर भी हमला बोला।
केजरीवाल ने कहा, “जब भगवान दुनिया बना रहा था, पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत जगह हिमाचल प्रदेश बनाई। भगवान ने हिमाचल को बहुत कुछ दिया है। हिमाचल को पहाड़, पानी, जड़ी-बूटियां और शानदार लोग दिए, लेकिन भाजपा और कांग्रेस वालों ने हिमाचल प्रदेश को लूटने का काम किया। 30 साल तक कांग्रेस ने राज किया। फिर 17 साल तक भाजपा ने राज किया।
दोनो पार्टियों पर हमला जारी रखते हुए केजरीवाल ने कहा कि ये दोनों पार्टियां मिलकर मुझे खूब गालियां दे रहीं हैं। मैंने तो लूटा नहीं, लूटा तो इन लोगों ने और गाली मुझे दे रहे हैं। जेपी नड्डा जी और अनुराग ठाकुर मुझे गाली दे रहे हैं।
आगे कहा कि दिल्ली मॉडल मतलब ईमानदार सरकार। जयराम जी का कहना कि हिमाचल प्रदेश में ईमानदार सरकार इसलिए नहीं हो सकती, क्योंकि हिमाचल की सामाजिक एवं राजनैतिक परिस्थितियां अलग हैं? सवाल परिस्थितियों का नहीं, नीयत का है जयराम जी। “आप” की नीयत साफ है। पंजाब-दिल्ली की तरह हिमाचल प्रदेश में भी अब “आप” ईमानदार सरकार देगी।
भाजपा पर हमला जारी रखते हुए केजरीवाल ने कहा कि जयराम ठाकुर ने हिमाचल में 125 युनिट बिजली फ्री करने का एलान किया, तो मोदी-शाह जी का जयराम जी को फोन आ गया कि खबरदार जो फ्री बिजली की दोबारा बात की। जयराम जी ने कहा, चुनाव तक फ्री करूंगा, उसके बाद बंद कर दूंगा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में फिर बढ़ने लगा कोरोना, केजरीवाल ने कहा, चिंता की बात नहीं, सरकार कर रही निगरानी
वहीं, हाल ही में पांच राज्यों में हुए चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली भाजपा ने भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। तैयारियों का जायजा लेने और प्रदेश में चुनाव के लिए रणनीति बनाने के लिए आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पहुंचे, जहां जेपी नड्डा पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।