केजरीवाल के घर पर हमला, CCTV कैमरे-सिक्योरिटी बैरियर तोड़े, सिसोदिया ने कहा भाजपा के गुंडों ने की तोड़फोड़

आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमले की खबर सामने आई है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम केजरीवाल के घर पर हमला कर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए। इसके अलावा गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गए हैं।

मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया, ”भाजपा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की” इतना ही नहीं उन्होंने कहा, ”भाजपा की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई।” मनीष सिसोदिया ने कहा, भाजपा अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है। सोची समझी साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया है और वह चुनाव में नहीं हरा पा रहे हैं तो अब वह ऐसे खत्म करना चाहते हैं।

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला और तोड़फोड़ की। दरअसल, भाजपा कार्यकर्ताओं आज अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। भाजपा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का मजाक उड़ाया है। बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन के बाद तोड़फोड़ की घटना सामने आई।

भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा, देश के हिंदुओं के अपमान पर केजरीवाल को माफी मांगनी होगी और जब तक वो माफी नही मांगेंगे। युवा मोर्चा उन्हें छोड़ेगा नहीं. देश के हिंदुओं का अपमान करने वाले केजरीवाल को आज हम असामाजिक तत्व लगते हैं और कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार करने वाले आतंकवादी प्यारे लगते हैं।

यह भी पढ़ें- रोड शो में बोले केजरीवाल, अब बनेगी ईमानदार सरकार, पंजाब का एक-एक बच्चा बनेगा CM

पुलिस के मुताबिक, भाजपा युवा मोर्चा के करीब 150-200  कार्यकर्ताओं ने सुबह 11.30 बजे सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। ये प्रदर्शन केजरीवाल के द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर विधानसभा में दिए बयान के खिलाफ रखा गया था। करीब एक-एक बजे कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर सीएम आवास के बाहर तक पहुंच गए। उन्होंने दरवाजे पर पेंट फेंका और यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर 70 लोगों को हिरासत में लिया है। इन पर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- पंजाब के विधायकों को केजरीवाल कि चेतावनी, बेइमानी व जनता से बदतमीजी नहींं कर सकता बर्दाश्त