आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पिछले दिनों नशे में कार चलाने व पकड़े जाने पर हंगामा व पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करने के मामले में देवीपाटन मंडल की उपश्रमायुक्त रचना केसरवानी पर आज बड़ी कार्रवाई की गयी है। योगी सरकार ने मामले को गंभीर मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई हंगामे के दौरान बनाए गए वीडियो के वायरल होने व जांच में वीडिया के सही पाए जाने के बाद की गयी है।
उल्लेखनीय है कि गोंडा में तैनात उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी 27 अप्रैल को लखनऊ से गोंडा अपने ऑफिस जा रही थीं। इस बीच वह रास्ता भटककर बहराइच के थाना जरवल रोड इलाके में जा पहुंची। उनकी कार कैसरगंज फ्लाईओवर के पास डिवाइडर से भिड़ गई। मौके पर मदद के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों से उन्होंने अभद्रता की थी। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर शासन ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी थी।
यह भी पढ़ें- अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे बार-बार रेप करने वाले युवक को गोमतीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांच के बाद दोनों ही अधिकारियों ने रचना केसरवानी के शराब के नशे में गाड़ी चलाने और पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने की पुष्टि की है। डीएम और एसपी की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप श्रमायुक्त को निलंबित करने का निर्देश दिया।
मेडिकल में हुई नशीले पदार्थ के सेवन की पुष्टि
साथ ही इस मामले की जांच थाना प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड बहराइच द्वारा भी की गई थी। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल कराने पर उसमें नशीले पदार्थ के सेवन की पुष्टि हुई। वहीं महिला सिपाही से दुर्व्यवहार और जांच में सहयोग न करने का भी उन्हें दोषी पाया गया। पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा शासन को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर अपर मुख्य सचिव श्रम, सुरेश चंद्रा ने रचना केसरवानी के निलंबन आदेश जारी कर दिए। इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही के भी आदेश किए गए हैं।