आरयू ब्यूरो, लखनऊ/दिल्ली। रामपुर से समाजवादी पार्टी के शहर विधायक आजम खान की देर रात आचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद रविवार भोर में उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां आनन-फानन में आजम खान का इलाज शुरू हुआ। डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आजम खान को बीती रात सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत हुई, जिसके बाद भोर में करीब तीन बजे उनको दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने बताया कि आजम खान दो दिन पहले दिल्ली गए थे, जहां उनका चेकअप भी हुआ था। आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे।
यह भी पढ़ें- आजम खान को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, जौहर यूनिवर्सिटी के हिस्सों को गिराने पर लगाई रोक
बताया जा रहा है कि आजम खान जेल से आने के बाद कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं। भर्ती कराए जाने के बाद अस्पताल में आजम खान के कई चेकअप किए गए। उनके सीने में तकलीफ के चलते ईसीजी किया गया।
बता दें कि सपा विधायक 27 महीनों तक सीतापुर जेल में बंद रहे। उनपर भाजपा सरकार के दौरान 90 केस किए गए हैं। वहीं बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत मिलने पर सीतापुर जेल से बाहर आए हैं।