आरयू ब्यूरो, लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बस चालक, परिचालक समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भीषण हादसा शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे लखीमपुर खीरी के ईसानगर थाना क्षेत्र के करीब हुआ है। हादसा धौराहरा से एक अनुबंधित रोडवेज बस यात्रियों को भरकर लखीमपुर खीरी की तरफ जा रही थी। यह बस ईशा नगर थाना क्षेत्र के भरेठा गांव के पास सामने से आ रही एक ट्रक से बुरी तरह से टकरा गई। बस और ट्रक के बीच इतनी तेज टक्कर हुई कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस के ड्राइवर भालचंद्र मिश्र निवासी सीतापुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बस के परिचालक नायब सिंह निवासी मैनपुरी की भी सांस थम गई।
बस में सवार 24 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं जिन्हें कांच तोड़कर बस से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 20 की हालत को अत्यंत गंभीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर की तरफ रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर इंस्पेक्टर उपासना यादव व भतीजे की सड़क हादसे में मौत, चार्ज लेने जा रही थीं कानपुर
बताया जा रहा है कि बस में 55 लोग बैठे थे। धौराहरा से 15 किलोमीटर आगे भरेठा गांव के पास सड़क पर एक खराब डीसीएम खड़ी हुई थी। बस के ड्राइवर ने ओवरटेक करके बस को निकालने की कोशिश की। डीसीएम की वजह से सामने से आ रहा ट्रक नहीं दिखाई दिया और बस की स्पीड बहुत तेज थी। कट करके बस को निकालने की कोशिश में ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई। यह बड़ा हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है।”