आरयू ब्यूरो, लखनऊ। रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजेता उम्मीदवारों को बधाई दी है। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार को डबल जीत जीत मिली है। चुनौतीपूर्ण लड़ाई को जीतकर बीजेपी ने 2024 के दूरगामी संदेश दे दिया है।
आज बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए योगी ने आगे कहा, “पीएम मोदी की नेतृत्व में सकारात्मकत, गरीब कल्याणकारी योजनाएं बिना किसी भेदभाद के जो कार्य किए गए हैं, ये जनता ने उसका जवाब दिया है। विधानसभा चुनाव में दो तिहाई सीटें भाजपा को हासिल करने के बाद विधान परिषद के चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीती। वहीं अब लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर में बीजेपी ने जीत हासिल की है।”
योगी ने कहा, “आजमगढ़ और रामपुर की सीटों पर मिली जीत सबका साथ-सबका विश्वास, सबका प्रयास-सबका विश्वास की बीजेपी की नीति का परिणाम है। पीएम के नेतृत्व में यूपी को देश के सबसे बेहतरीन राज्यों में शामिल करने के प्लान को जनता ने मुहर लगाई है।”
साथ ही सीएम ने कहा, “जनता ने परिवारवाद की राजनीति करने वालों को जवाब दिया है. यूपी की जनता जाति पेशेवर माफियाओं को शरण देने वाले दलों को स्वीकार नहीं कर रही है। ये जीत पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का प्रयास है। 2024 में भाजपा यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ 80 लोकसभा सीटों में 80 सीटों पर जीत की तरफ बढ़ रही है। आज की जीत के बाद ये संदेश स्पष्ट हो गया है।”
यह भी पढ़ें- लोकसभा उपचुनाव: रामपुर में भाजपा के घनश्याम लोधी तो आजमगढ़ में निरहुआ ने लहराया बीजेपी का परचम
जीत पर योगी ने कहा, “मैं भाजपा के उन सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं जिन्होंने इस भीषण गर्मी में चुनौतिपूर्ण लड़ाई को जिताने में काम किया है, मैं बीजेपी के केंद्र और राज्य संगठन के साथ-साथ उन सांसद, विधायकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इन दोनों सीटों कार्यकर्ता के रूप में काम किया।”