आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं, यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की ओर से पहला वादा कर दिया है। केजरीवाल ने गुजरात में लोगों को फ्री बिजली देने का वादा किया।।
वहीं गुजरात में केजरीवाल ने पीएम मोदी के फ्री में रेवड़ी वाले बयान पर भी पलटवार किया। केजरीवाल ने कहा, हमने जनता में जो फ्री की रेवड़ी बांटी है, वो तो भगवान का प्रसाद है, जैसे फ्री बिजली, फ्री शिक्षा देना, लेकिन ये लोग तो फ्री की रेवड़ी सिर्फ अपने दोस्तों को देते हैं, और उनके कर्ज माफ करते हैं, ये पाप है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, महंगाई इन दिनों अपने चरम पर पहुंच गई है, ये बहुत बड़ी समस्या है। बिजली के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जैसे हमने दिल्ली में फ्री बिजली दी, पंजाब में तीन महीने में मुफ्त बिजली दी वैसे ही हम गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मुफ्त बिजली देंगे।
दिल्ली सीएम ने आगे कहा, “मैं गुजरात में पहली गारंटी के तौर पर आपसे फ्री बिजली का वादा करता हूं। साथ ही सीएम ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि 15 लाख देंगे, फिर कहा ये तो चुनावी जुमला था। वे जुमले देते हैं, लेकिन हम गारंटी देते हैं। अगर हम काम न करें, तो अगली बार हमें वोट न दें।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में होगा देश का सबसे बड़ा ‘शॉपिंग फेस्टिवल केजरीवाल ने की घोषणा
केजरीवाल ने कहा, हमने बिजली को लेकर तीन काम दिल्ली और पंजाब में किए हैं और वही काम हम गुजरात में भी करेंगे, वो काम हैं-
1- सरकार बनने के तीन महीने बाद हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली।
2- लोगों को 24 घंटे मुफ्त में बिजली मिलेगी और कोई पावर कट नहीं होगा।
3- 31 दिसंबर 2021 तक के पुराने घरेलू बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे।