फिर बढ़ रहा कोरोन, 24 घंटे में सामने आए 21 हजार 566 संक्रमित

फिर बढ़ रहा कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना के नए मामलों में फिर इजाफा देखने को मिल रहा। देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 21 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जो 152 दिनों बाद आए संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं। इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,48,881 हो गयी है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में कोरोना के नए 21 हजार 566 नए मामले सामने आए हैं, जबकि रोजाना की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.25 फीसदी हो गई है। इसके बाद कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख 48 हजार 881 हो गई है।

इससे पहले, राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 686 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण दर 4.74 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किये गये आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है। विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ कर 19,45,664 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 26,296 पर स्थिर है।

इसमें कहा गया है कि एक दिन पहले जांच किये गये 14,475 नये नमूनों की जांच में संक्रमितों के ये मामले सामने आए हैं। इसमें कहा गया है कि दिल्ली में उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,153 है, एक दिन पहले यह आंकड़ा 2,040 था।

यह भी पढ़ें- देश में लगातार तीसरे दिन आए कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले, 49 संक्रमितों की मौत

इधर, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को दो और लोगों की की मौत हो गई। वहीं संक्रमण के 246 नये मामले सामने आये हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, बुधवार को अजमेर और बीकानेर में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत होने के साथ ही राज्य में इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 9576 हो गई है।

यह भी पढ़ें- देश में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, लगातार दूसरे दिन आए 20 हजार से अधिक संक्रमित