आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के कुछ हिस्सों में मंकीपॉक्स संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश के कोविड अस्पतालों में मंकीपॉक्स प्रभावित मरीजों के लिए कम से कम दस-दस बेड आरक्षित रखे जाएं।
बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक में देश के कुछ हिस्सों में मंकीपॉक्स संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी में इसे लेकर विशेष सावधानी बरती जाए। प्रदेश के कोविड अस्पतालों में न्यूनतम दस बेड सिर्फ मंकीपॉक्स से प्रभावित मरीजों के लिए आरक्षित रखे जाएं।
वहीं मंकीपॉक्स के लक्षण, उपचार और बचाव के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक आम लोगों को सही जानकारी देते हुए जागरूक किया जाए। साथ ही योगी ने अफ्रीकन स्वाइन फ्लू संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था लागू करने का निर्देश देते हुए कहा कि संक्रमित सुअरों की अंतिम क्रिया निर्धारित मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुरूप की जाए।
यह भी पढ़ें- औरैया में मरीज में मिले मंकीपॉक्स के लक्षण, जांच के लिए लखनऊ भेजा गया सैंपल
योगी ने यह भी कहा कि सुअर पालन बहुत से लोगों के लिए रोजी-रोटी का जरिया है ऐसे में जिन पालकों के यहां अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से सुअरों की मौत हुई है, उन्हें आर्थिक सहायता देने के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएं। योगी ने बैठक में कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, हालांकि यूपी में संक्रमण की दर न्यूनतम है।
उन्होंने सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगवाने का निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित करने के काम में तेजी लाई जाए, इसके लिए मिशन मोड में प्रयास करने की जरूरत है।