आरयू वेब टीम। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शिवसेना के नेता व सांसद संजय राउत के मुंबई स्थित आवास पर रविवार को छापेमारी की। ईडी के एक्शन पर संजय राउत के अटैकिंग तेवर देखने को मिले। संजय राउत ने ईडी की छापेमारी के बीच कड़ी प्रतिक्रिया दी।
ईडी के अधिकारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों के साथ रविवार सुबह सात बजे राउत के आवास पहुंचे और छापेमारी शुरू की। वहीं, राउत ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के लिए निशाना बनाया जा रहा है।
संजय राउत ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की सौगंध खाता हूं कि मेरा किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं है।” उन्होंने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र और शिवसेना लड़ते रहेंगे, झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत…मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा..मैं मर भी जाऊं, मैं आत्मसमर्पण नहीं करूंगा…मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है”।
यह भी पढ़ें- संजय राउत का दावा, लाउडस्पीकर मुद्दे से हिंदू को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान, महंगाई पर बात नहीं करना चाहता भाजपा का कोई नेता
वहीं ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले, राउत के खिलाफ कई समन जारी किए थे, उन्हें 27 जुलाई को भी तलब किया गया था लेकिन वे पेश नहीं हुए। ईडी ने कहा कि राउत अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसी बीच राउत के घर के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई। राउत ने घर की खिड़की से समर्थकों का हाथ हिलाकर धन्यवाद किया।
राउत को मुंबई के एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास और उनकी पत्नी एवं अन्य ‘सहयोगियों’ की संलिप्तता वाले लेन-देन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था।