आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से संबद्ध एक नया भर्ती किया गया आतंकवादी मारा गया। सुरक्षाबलों को तलाशी के दौरान आतंकी के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।
पुलिस के अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादी ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसका जवाबी कार्रवाई में इस साल मई में लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ आतंकी मारा गया। मारे गए आतंकी की पहचान बारामूला के इरशाद अहमद भट के रूप में हुई है। पुलिस की ओर कहा जा रहा है कि इरशाद इसी साल मई से सक्रिय था और लश्कर से जुड़ा था। इसके पास से एक एके राइफल, दो मैगजीन और 30 राउंड बरामद की गयी है। ”
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी किया ढेर
मालूम हो का पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने जिले के बिनेर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की ‘विशिष्ट’ सूचना के आधार पर शनिवार शाम को इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
वहीं जिले के वानीगाम बाला गांव में इसी तरह की मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने के ठीक एक दिन बाद आया है। मुठभेड़ में सेना के दो जवान और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।