आरयू ब्यूरो, लखनऊ। जानकीपुरम क्षेत्र की एक कॉलोनी में रविवार को इंटर के एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। इकलौते बेटे की मौत का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची जानकीपुरम पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना के पीछे युवक के बीमारी से परेशान होने की वजह बताई जा रही, हालांकि पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।
जानकीपुरम पुलिस के अनुसार पेश से प्रापर्टी डीलर विभोर शर्मा क्षेत्र में ही स्थित अर्ध विहार कॉलोनी में पत्नी, बेटी व इकलौते बेटे केशव शर्मा (23) के साथ रहते थे। केशव एक कॉन्वेंट स्कूल में इंटर की पढ़ाई कर रहा था। रोज की तरह कल रात भी घर के एयर कंडीशन हॉल में पूरा परिवार सोया था।
…और सोने की बात कहकर चला गया
आज सुबह पांच बजे मां-बाप के जागने पर केशव और सोने की बात कहकर अपने कमरे में जाने लगा तो पिता ने रोका, लेकिन वह लाइट जल जाने की वजह से नींद में परेशानी होने की बात कहकर अंदर चला गया। सुबह करीब साढ़े सात बजे मां चाय देने के लिए पहुंची तो दरवाजा अंदर सक बंद था। काफी आवाज देने पर भी कमरा नहीं खुला।
रोशनदान पर निगांह पड़ते ही उड़े होश
इस बीच परिजनों ने कमरे के रोशनदान में एक कपड़ा बंधा देखा तो उनके होश उड़ गए। किसी अनहोनी की आशंका से घरवालों ने आनन-फानन दरवाजा तोड़ा तो फंदे के सहारे रोशनदान से केशव की लाश लटक रही थी, यह देख घर में रोना-पीटना मच गया।
अनलॉक नहीं हो सका आइफोन
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची जानकीपुरम पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अपनी छानबीन शुरू की। जिसमें पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, केशव का आइफोन मोबाइल भी लॉक होने के चलते उससे भी कोई जानकारी नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ें- नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, छह लाइन के सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मैं कायर हूं
बीमारी की वजह से कुछ साल छूटी थी पढ़ाई
मामले की जांच कर रहे एसआइ प्रवीण कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार केशव कई सालों से अकसर बीमार रहता था, इस वजह से उसकी बीच में पढ़ाई भी छूटी गयी थी। पुलिस को मौके से न तो कोई सुसाइड नोट मिला और न ही परिजनों ने किसी पर किसी प्रकार का आरोप लगाया है। आशंका है कि केशव ने बीमारी से तंग आकर जान दी होगी, हालांकि पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अन्य संभावित बिन्दुओं को भी ध्यान में रखकर घटना की जांच कर रही है।