आरयू वेब टीम। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर समेत कई ठिकानों पर शुक्रवार को सीबीआइ ने छापेमारी की। जिसे लेकर एक बार फिर आम आदमी पार्टी मोदी सरकार पर भड़क गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कर कहा कि हम सीबीआई का स्वागत करते हैं, लेकिन हम कट्टर ईमानदार हैं।
वहीं आप यूपी प्रभारी संजय सिंह ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि केजरीवाल का ‘शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रहा है जिसे भाजपा हर हाल में रोकना चाहती है। दिल्ली और पंजाब की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता पूरे देश में फैल रही है। अमेरिका का न्यूयार्क टाइम्स अख़बार मोदी सरकार के बारे में छापता था कि कोरोना के टाइम पर लाखों भारतीय की मौत हुई। वहीं अखबार कल मनीष सिसोदिया की फोटो के साथ केजरीवाल के शिक्षा मॉडल की चर्चा करता है मोदी जी को देश के साथ ख़ुश होना चाहिए, वो उल्टा मनीष सिसोदिया पर सीबीआइ रेड करवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पूर्व LG के रुख में बदलाव की जांच के लिए मनीष सिसोदिया ने CBI को लिखा पत्र, कहा, किसके दबाव में बदले फैसले
साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश में अच्छा काम करने वालों को परेशान किया जाता है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। यही वजह है कि भारतवर्ष अभी तक नंबर वन नहीं बन पाया है। आगे कहा कि यह एक सोची समझी साजिश है। अमेरिका के एनवाईटी न्यूज पेपर के पहले पेज पर जिस दिन दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को सराहा गया, उसी दिन मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की रेड पड़ी।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में सरकार बनाई, पूरे देश में केजरीवाल लहर फैल गई और 130 करोड़ लोगों के दिल में केजरीवाल की जगह बनती जा रही है। आज हर जगह लोग केजरीवाल जी और केजरीवाल शासन के मॉडल की बात कर रहे हैं। आज से पहले अक्सर चुनावों में कहा जाता था कि मोदी बनाम कौन? आज, पंजाब की जीत के बाद लोग कहने लगे हैं कि विकल्प हमें मिल गया और उस विकल्प का नाम है अरविंद केजरीवाल। आज अरविंद केजरीवाल जी की बढ़ती लोकप्रियता को देख भाजपा और प्रधानमंत्री जी डर गए हैं।
यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत सात राज्यों के 21 ठिकानों पर CBI ने मारा छापा
राघव चड्ढा ने कहा कि हम 2 मॉडल-शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा की बात करते थे। इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में बंद कर दिया और अब मनीष सिसोदिया को भी जेल भेजने की तैयारी हैं। वे दोनो मॉडल को नष्ट करना चाहते हैं ताकि केजरीवाल मॉडल नष्ट हो जाए।