प्रधानमंत्री ने कहा, हर घर जल पहुंचाने के अभियान से जुड़ चुके देश के दस करोड़ ग्रामीण परिवार

हर घर जल योजना
कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्री।

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गोवा में जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर जल उत्सव’ कार्यक्रम में संबोधन की शुरुआत देश की जनता को जन्माष्टमी की शुभकामना के साथ की। पीएम ने कहा कि आज एक बहुत महत्वपूर्ण और पवित्र दिवस है। देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। दुनियाभर में फैले भगवान श्रीकृष्ण के सभी भक्तों को बहुत-बहुत बधाई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के दस करोड़ ग्रामीण परिवार पाइप से स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं। हर घर जल पहुंचाने की सरकार के अभियान की एक बड़ी सफलता है। ये सबके प्रयास का एक बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि अब देश के अलग-अलग राज्यों के एक लाख से ज्यादा गांव ओडीएफ प्लस हो चुके हैं। इसको लेकर भी देश ने अहम माइलस्टोन हासिल किया है।

पीएम ने इस दौरान विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जिन्हें देश की परवाह नहीं होती, वह देश के लिए कुछ नहीं  करते है। देश बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन आज इतना सफल हो पाया है इसकी वजह उसके चार मजबूत स्तंभ हैं। पहला- जनभागीदारी, दूसरा- साझेदारी, हर स्टेक होल्डर की पार्टनरशिप, तीसरा- राजनीतिक इच्छाशक्ति और चौथा- संसाधनों का पूरा इस्तेमाल।

यह भी पढ़ें- विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा, कमजोर से कमजोर वर्ग को भी मिले न्याय का अधिकार

आगे कहा कि नई सरकार बनने के बाद हमने अलग जल शक्ति मंत्रालय बनाया। इस अभियान पर तीन लाख 60 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। सौ साल की सबसे बड़ी महामारी की वजह से रुकावटें आईं, लेकिन इसके बावजूद इस अभियान की गति कम नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर बोले PM मोदी, रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए घातक इसे राजनीति से है हटाना