मोदी के ‘मन की बात’ सुनकर बोले योगी, इससे मिला युवाओं, किसानों और महिलाओं को नया रास्‍ता

‘मन की बात’
‘मन की बात’ की बात सुनते मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘मन की बात’ सुनी। ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 51वां संस्करण था। जो कि साल 2018 का आखिरी प्रसारण है।

कार्यक्रम सुनने के बाद सीएम योगी ने मीडिया को कार्यक्रम के विषय में बताते हुए कहा कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने गांव, गरीब, महिलाओं, देश के विकास व उपलब्धियों पर चर्चा की है। इस कार्यक्रम ने देश के युवाओं, किसानों और महिलाओं को एक नया मार्ग दिया है। जो हमारे लिए काफी प्रेरणादायी व मार्गदर्शन करने वाला है। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को सुनने के लिए राज्य सरकार के मंत्रियों, पदाधिकारियों एवं प्रमुख नेताओं की ड्यूटी लगाई गई थी।

यह भी पढ़ें- पुसिल वीक में बोले योगी, बढ़ते अपराध को रोकने के लिए है तकनीक विकसित करने की जरुरत, त्रिनेत्र ऐप भी लॉन्‍च

योगी ने जहां मन की बात कार्यक्रम को अपने सरकारी आवास पर सुना। वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, झलवा प्रयागराज में और डॉ. दिनेश शर्मा, बजरिया पार्क, निशातगंज में मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए।वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय महोना रोड, इटौंजा (लखनऊ) व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील ने लखनऊ के बंसल इंडस्ट्रीयल कॉलेज बांसमंडी में इस कार्यक्रम को सुना।

यह भी पढ़ें- मन की बात के 47वें संस्‍करण में बोले मोदी, केरल के साथ खड़ा है पूरा देश

बता दें कि साल 2018 के अंतिम मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया है। मोदी ने कहा विश्‍व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ की शुरुआत हुई, देश के हर गांव तक बिजली पहुंच गयी, विश्‍व की गणमान्य संस्थाओं ने माना है कि भारत रिकार्ड गति के साथ, देश को गरीबी से मुक्ति दिला रहा है। वही सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में विश्‍व की सबसे ऊंची प्रतिमा देश को मिली, देश को संयुक्‍त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें- “मन की बात” में मोदी ने जीएसटी को बताया ईमानदारी की जीत, राज्‍यों को दिया इसकी सफलता का क्रेडिट