योगी की भाषा अमर्यादित, जनप्रतिनिधि को सोच समझ कर चाहिए बोलना: रमेश दीक्षित

योगी की भाषा
डॉ. रमेश दीक्षित, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। एनकाउंटर के बाबत मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा दिए गए बयान को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कड़ी निंदा की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने पुलिस वीक पर दिए गए योगी के बयान को शर्मनाक करार देते हुए इसे लोकतंत्र व संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ बताया।

उन्‍होंने कहा कि योगी की भाषा अमर्यादित है, शीर्ष पदों पर बैठे जनप्रतिनिधि को सोच समझ कर बोलना चाहिए। यह देश संविधान से चलता है और हमारा संविधान हर नागरिक उसके मानवाधिकारों को गारंटी देने की बात करता है, चाहे वो आरोपी ही क्यों न हो। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस को कोई अधिकार नहीं है कि वो किसी को भी आरोपी मान कर उसका एनकाउंटर कर दे, संविधान और कानून उनको इसकी इजाजत नहीं देता है।

यह भी पढ़ें- अल्पसंख्यकों के शांतिपूर्ण सम्मेलन से बौखलाई संघ, विहिप और BJP की साजिश का नतीजा है बुलंदशहर हिंसा: रमेश दीक्षित

योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए रमेश दीक्षित ने कहा की किसी पर आरोप तय करने और सजा देने के लिए न्यायपालिका है। मुख्‍यमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि वह यह ना भूले कि की देश में अभी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था है। जिस व्यवस्था के तहत वो मुख्यमंत्री बने है वो लोकतांत्रिक संवैधानिक व्यवस्था है।

रमेश दीक्षित ने आगे कहा कि सजा देने का अधिकार न्यायपालिका को है न कि योगी, उनकी गुंडा वाहिनी या पुलिस को, पुलिस नहीं तय करेगी किसको क्या सजा दी जाए। डॉ. दीक्षित ने कहा कि योगी सरकार में योगी सहित केशव मौर्या समेत तमाम मंत्रियो पर संगीन आरोप और केस कोर्ट में लंबित पड़े है। उन्होंने आगे कहा कि योगी जी को सबसे पहले अपनी गौ गुंडा वाहिनी पर रोक लगनी चाहिए ।

यह भी पढ़ें- जिलों का नाम बदल व राम मंदिर मुद्दे को हवा देकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर रही योगी सरकार: रमेश दीक्षित

डॉ दीक्षित ने यह भी कहा कि संविधान हर नागरिक को कोर्ट में अपनी निर्दोषता सिद्ध करने का अधिकार देती है। कोर्ट ही अपराध को तय करेगी। पुलिस का काम संदेह में किसी को गिरफ्तार करके न्यायालय भेजने का ही है। योगी सहित भाजपा को अभी भी इतना जनादेश नहीं मिला था कि वो देश की संवैधानिक व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दें। यह भाषा किसी चुने हुए जनप्रतिनिधि और मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती है।

यह भी पढ़ें- सैकड़ों जानें लेने वाली अज्ञात बीमारी की रोकथाम की जगह चुनावी जमीन तैयार करने में लगी योगी सरकार: रमेश दीक्षित