आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकापा) ने अज्ञात बीमारी के मामले को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। बुधवार को राकपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने कहा कि प्रदेश में फैले अज्ञात ज्वर ने अब महामारी का रूप ले लिया है। इसके चलते प्रदेश में सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी है, इसके बाद भी योगी सरकार बेखबर है।
प्रदेश अध्यक्ष ने आज अपने एक बयान में दावा करते हुए कहा कि संडीला, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दर्जनों लोगों समेत रहस्यमय बुखार ने अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों की जानें ले ली हैं।
उन्होंने ने कहा कि पार्टी की जिला इकाईयों से मिल रही सुचना के मुताबिक़ संडीला में 100 से ज्यादा लोगो को अज्ञात बुखार के चलते जान से हाथ धोना पड़ा है। इसके अलावा बहराइच मे 50, बरेली में 100 से ज्यादा, कुशीनगर में 138 गोरखपुर में 68 लोगों की इसके चलते मौत हो चुकी है। प्रदेश सरकार को संवदेनहीन बताते हुए रमेश दीक्षित बोले कि योगी सरकार इस खतरनाक बीमारी की रोकथाम को भूल, लोकसभा चुनावों के लिए जमीन तैयार करने मे जुटी है।
रमेश दीक्षित ने मांग करते हुए अपने बयान में कहा कि प्रदेश सरकार सहित स्वास्थ मंत्री को अज्ञात वायरस के चलते हो रहीं मौतों की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जानलेवा बीमारी से रोकथाम के नाम पर प्रदेश सरकार ने महज कुछ छोटे अफसरों का तबादला कर अपने कत्तर्व्य की इतिश्री कर ली है।