NCP प्रमुख शरद पवार की तबियत बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में कराया गया भर्ती

शरद पवार की तबियत
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमो शरद पावर की तबियत सोमवार को बिगड़ गई। सेहत बिगड़ने पर राकांपा प्रमुख को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पवार के स्वास्थ्य के बारे में पार्टी की ओर से एक बयान जारी किया गया है। एनसीपी का कहना है कि अस्पताल से पार्टी प्रमुख पवार की दो नवंबर को छुट्टी हो सकती है। इसके बाद वह चार एवं पांच नवंबर को शिरडी में आयोजित होने वाले पार्टी के शिविर में हिस्सा लेंगे।

साथ ही बयान में राकांपा के महासचिव शिवाजीराव ने कहा कि पवार ने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें उनके चिकित्सक की सलाह पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं राकांपा पदाधिकारी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अस्पताल में भीड़-भाड़ न करने की अपील की।

गौरतलब है कि पवार की पिछले साल अप्रैल में निजी अस्पताल में पित्ताशय की सर्जरी हुई थी, उन्होंने मुंह के अल्सर का उपचार भी कराया था। पार्टी के प्रदेश महासचिव शिवाजीराव द्वारा एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अस्पताल के बाहर इकट्ठा नहीं होना चाहिए। राकांपा ने यह भी कहा कि वह चार-पांच नवंबर को शिरडी में होने वाले पार्टी के शिविरों में भी शरद पवार हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें- NCP अध्यक्ष शरद पवार की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

पवार को इससे पहले गत 11 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके अगले दिन उनकी गालब्लैडर की सर्जरी होनी थी। जांच में एनसीपी प्रमुख के गालब्लैडर में पथरी होने की बात सामने आई थी। शिरडी में पार्टी के कार्यक्रम में शरीक होने के अलावा पवार आठ नवंबर को कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने वाले हैं। राहुल की अगुवाई में चल रही यह पदयात्रा आगामी सात नवंबर को महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रवेश करेगी।

इस यात्रा के बारे में पवार ने कुछ दिनों पहले कहा कि कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण और बालासाहेब थोराट ने उनसे मुलाकात की और इस पदयात्रा में शामिल होने का आग्रह किया। गत 23 अक्टूबर को पवार ने कहा कि समाज में नफरती सोच दूर करने एवं लोगों को एकजुट करने के उद्देश्य से कांग्रेस ने यह पदयात्रा शुरू की है। कांग्रेस की इस पहल में विपक्षी दलों को शामिल होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- आयकर विभाग का नोटिस मिलने पर बोले शरद पवार, मेरे पास आया लवलेटर