जनसभा में बोले सीएम योगी, हार के डर से बौखला गयी सपा, नेता ढूंढ रहें बहाने

बौखला गयी सपा
जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला बोला है। आज एक जनसभा में योगी ने कहा कि विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में हार के डर से सपा बौखला गयी है। सपा के  नेता हार से बचने के लिए बहाने ढूंढ रहें हैं।

योगी आज लखीमपुर खीरी पहुंचे थे, जहां उन्होंने गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार की कमान संभालते हुए जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत पूर्व विधायक अरविंद गिरी के पुत्र अमन गिरी को जिताने की जनता से अपील की।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक अरविंद गिरी का एकाएक निधन, लखनऊ आते समय कार में आया हार्ट अटैक

साथ ही सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्षी नेता सोशल मीडिया पर अभी से हार की भाषा बोल रहे हैं। वे पहले ईवीएम को दोषी ठहराते थे, अब कह रहे हैं कि यहां जबरदस्ती चुनाव जीता जा रहा है। मगर, चुनाव जबरदस्ती नहीं, बल्कि मतदाताओं के आशीर्वाद से जीता जाता है। जो मतदाताओं के उम्मीदों पर खरा उतरेगा वो जीतेगा।

यह भी पढ़ें- भाजपा के इशारे पर सपा वोटरों के नाम लिस्‍ट से काटने के आरोप पर अब चुनाव आयोग ने अखिलेश से मांगा सबूत, दिया दस नवंबर तक समय

साथ ही सीएम ने कहा कि सरकार हर हाल में गन्ना किसानों की पाई पाई का भुगतान करा के रहेगी। इसमें कोताही या भ्रष्टाचार करने वालों का इंतजार जेल कर रही हैं।

बिना भेदभाव हो रहा विकास

योगी ने जनता को संबोधित करते हुए यह भी आज दावा किया कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में आज बिना किसी भेदभाव के चहुंमुखी विकास हो रहा है। आज यहां मेडिकल कॉलेज बन रहा है। इसके बाद उपचार के लिए जनता को लखनऊ या दिल्ली नहीं जाना होगा। उन्हें यहीं पर स्वास्थ्य की उत्तम व्यवस्था मिलेगी। इसके अलावा मेडिकल की पढ़ाई की शुरुआत होगी। डबल इंजन की सरकार में आज लखीमपुर जिले में गरीबों को आवास, शौचालय, पटरी व्यवसायियों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा गांवों और मजरों का विद्युतीकरण किया जा रहा है और गरीबों को मुफ्त में बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- तीसरी बार सपा का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बन अखिलेश ने कहा, पांच साल में समाजवादियों को बनाना है इतिहास, भाजपा पर निशाना, चुनाव आयोग पर लगाया आरोप