गाजीपुर को मेडिकल कॉलेज की सौगात देकर मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, चोरों को सही जगह पर ले जाएगा चौकीदार

मेडिकल कॉलेज
कार्यक्रम में बोलते मोदी।

आरयू संवाददाता, 

गाजीपुर। केंद्र सरकार का दृढ़ निश्‍चय है कि जिन्होंने भी भारत की रक्षा और सामाजिक जीवन को ऊपर उठाने में योगदान दिया है, उनकी स्मृति को मिटने नहीं दिया जाएगा। महाराजा सुहेलदेव देश के उन वीरों में शामिल है, जिन्होंने मां-भारती के सम्मान के लिए संघर्ष किया। महाराज सुहैलदेव जैसे नायक से हर वंचित, हर शोषित, प्रेरणा लेता है, उनका स्मरण भी सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को और शक्ति देता है।

उक्‍त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गाजीपुर में एक कार्यक्रम में महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी कर कहीं। पीएम ने यहां मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखी। इस दौरान मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आपके हित और विकास के लिए यह चौकीदार ईमानदारी से काम कर रहा। यही कारण है कि चोरों को दिक्कत हो रही है।

यह भी पढ़ें- मोदी की कैबिनेट में ISRO के गगनयान प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, सात दिन के लिए अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे तीन भारतीय

मोदी ने भीड़ से सवाल किया कि लालीपाप कंपनी पर भरोसा करोगे क्या? झूठ बोलने वालों और जनता से धोखा करने वालों पर भरोसा करोगे क्या? चौकीदार की वजह से कुछ चोरों की रातों की नींद उड़ गयी है। आपके आशीर्वाद से एक दिन ऐसा आएगा, जब इन चोरों को सही जगह पर ले जाएगा चौकीदार।

मोदी ने आगे कहा सरकार के आयुष्मान भारत स्कीम के तहत कैंसर जैसी सैकड़ों गंभीर बीमारियों का मुफ्त इलाज सुनिश्चित हुआ है। करीब 250 करोड़ रुपए की लागत से जब ये कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा तो गाजीपुर का जिला अस्पताल 300 बेड का हो जाएगा। साथ ही आम लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधा भी मिल जाएगी।

प्रधानमंत्री शनिवार को सबसे पहले वाराणसी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे,  जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक ले पीएम का स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर कई नेता और आला अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री को याद का बोले मोदी, सिर्फ भाजपा नहीं, पूरे देश की वाणी बनी अटल जी की आवाज