जिलों का नाम बदल व राम मंदिर मुद्दे को हवा देकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर रही योगी सरकार: रमेश दीक्षित

सांप्रदायिक ध्रुवीकरण
प्रेसवार्ता में योगी सरकार पर हमला बोलते रमेश दीक्षित।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/पीलीभीत। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सोमवार को एक बार फिर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। प्रदेश सरकार की जिलों की नाम बदलने की रणनीति पर सवाल उठाने के साथ ही सीधे तौर एनसीपी ने उसपर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाया है।

आज अपने प्रदेशव्यापी दौरे पर पीलीभीत पहुंचे राकांपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने कार्यकर्ता सम्‍मेलन के साथ ही एक प्रेसवार्ता में भी प्रदेश सरकार पर संगीन आरोप लगाते हुए उसे पूरी तरह से फेल मुस्लिमों को परेशान करने वाली सरकार बताया है।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट ने बदला इन मंडलों का नाम, शिक्षकों को पुरस्‍कार देने समेत अन्‍य फैसलों पर भी लगी मुहर

प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि यूपी में कानून-व्‍यवस्‍था से लेकर किसान और नौजवान समेत अन्‍य वर्ग की हालात खराब है, लेकिन इसके बावजूद योगी सरकार इन पर कोई ध्‍यान नहीं दे रही है। साथ ही प्रदेश चुनाव के दौरान अपने संकल्‍प पत्र में किए गए वादों तक को पूरा करने की जगह अब वो जनता को भरमाने के लिए जिलों का नाम बदलने के साथ ही अगामी लोकसभा चुनाव के सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने के लिए घूमफिरकर मंदिर मुद्दे को ही हवा दे रही है।

रमेश दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस योगी सरकार से जवाब चाहती है कि प्रदेश के साथ ही देश में भी भाजपा की सरकार होने के बावजूद उसने अब तक कितने अस्पताल, डिग्री कॉलेज, चाइल्ड प्रोटेक्शन होम और ओल्डऐज होम खोले हैं।

यह भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण पर बोले रमेश दीक्षित, चुनाव से पहले सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहता है संघ

प्रेसवार्ता के दौरान डॉ. दीक्षित ने अनुपूरक बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्‍त करते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर प्रदेश के किसानों को ठगने का षडयंत्र किया जा रहा है। साथ ही किसानों के फसली ऋण माफ करने के शगूफे के साथ दोबारा एक-दो रूपये के चेक बांटकर उनको बेइज्जत करने का भाजपा सरकार इरादा है।

उन्होंने भाजपा के विपक्षी राजनैतिक दलों से आह्वाहन करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि आम जनता को मुक्ति दिलाने के लिए सभी भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर उसे लोकसभा चुनाव में मात दें।

यह भी पढ़ें- ढलान पर चल रही भाजपा महागठबंधन के सामने लोकसभा चुनाव में 15 सीट भी नहीं पाएगी जीत: रमेश दीक्षित