आरयू ब्यूरो, लखनऊ। महीनों व सालों में अवैध निर्माण तैयार होने के बाद उनकी सीलिंग व आंशिक ध्वस्तीकरण कर अधिकारियों व जनता को गुमराह करने का खेल अब शायद एलडीए में रुक जाए। एलडीए की अध्यक्ष व लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने आज एलडीए के जोनल अफसर व प्रवर्तन के इंजीनियरों के साथ समीक्षा बैठक कर कुछ ऐसे ही निर्देश दिए हैं।
प्रवर्तन दल में तैनात होने के बावजूद आंखें बंदकर अवैध निर्माण को बढ़ावा देने व शिकायतों के बाद मुश्किल से उनकी नोटिस काटने का मामला संज्ञान में आने पर कमिश्नर ने अधिकारी व इंजीनियरों से सीधे कहा है कि शिकायतों का इंतजार न करें और हर तरह के अवैध निर्माण की शुरूआत में ही उस पर कार्रवाई कर दें, जिससे कि दिक्कतें समय रहते आसानी से दूर हो जाए।
यह भी पढ़ें- हजारों वर्ग फिट में फैले अवैध निर्माण को फीनिशिंग के बाद सील करने पहुंचे LDA के इंजीनियर, फोटो भी खिचवाई
एलडीए के मसूद हाल में आयोजित बैठक में कमिश्नर ने बिना नाम लिए ऐसे जोनल अफसर व इंजीनियरों को चेताया जो संगठित तरीके से बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण की ठेकेदारी के खेल में शामिल हैं। उन्हें सुधरने की चेतावनी देते हुए कमिश्नर ने कहा कि कुछ लोग रियल स्टेट माफियाओं को संरक्षण दे रहें, उनकी कारगुजारियों को जान रहीं हूं, वह अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर लें।
जनता के मेहनत की कमाई फंसने से पहले लगाएं बोर्ड
साथ ही कहा कि जहां प्लॉटिंग नहीं की जा सकती उन इलाको पर विशेष नजर रखते हुए अवैध प्लॉटिंग को शुरूआत में ही ध्वस्त कर दें। आम जनता की मेहनत की कमाई ऐसी जगह फंसने से पहले ही अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कर बोर्ड लगाएं जाएं।
खुद फील्ड में उतरें सभी जोनल अधिकारी
मंडलायुक्त ने कहा कि अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए सभी जोनल अधिकारी खुद फील्ड में उतरें। इसके अलावा अवैध प्लाटिंग, रो-हाउसेज, अपार्टमेंट व कॉमर्शियल निर्माणों के खिलाफ अभियान में तेजी लाने के भी निर्देश दिये हैं।
दृष्टि एप पर फोटो के साथ अपलोड करें सीलिंग आदेश
वहीं इस साल अवैध निर्माणों पर की गयी कार्रवाईयों की जोन वार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने एक जनवरी से अब तक जितने भी सीलिंग आदेश किए गए हैं उनकी कॉपी दृष्टि एप पर फोटो के साथ अफसरों को अपलोड कराने का निर्देश दिया। रोशन जैकब ने कहा कि इसी के हिसाब से सील भवनों की मॉनिटरिंग की जाए।
52 हजार वर्ग मीटर में बनेगा कन्वेंशन सेंटर एंड कॉमर्शियल हब
बैठक में कमिश्नर के सामने चक गंजरिया सिटी में प्रस्तावित ‘कन्वेंशन सेंटर एंड कॉमर्शियल हब’ का प्रेजेन्टेशन दिया गया। एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि यह कन्वेंशन सेंटर एंड कॉमर्शियल हब का निर्माण लगभग 52 हजार वर्ग मीटर जमीन पर प्रस्तावित है। कंसल्टेंट ने बैठक में इसके दो डिजाइन (‘ट्विन टावर विद लोटस डिजाइन’ एवं ‘सी-शेल डिजाइन’) प्रोजेक्टर स्क्रीन पर दिखाये गए। इसके अंतर्गत विश्वस्तरीय ऑडिटोरियम, शॉपिंग एरिया, होटल, बैन्क्वेट व पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- अवैध निर्माण की ठेकेदारी का LDA में खुला खेल, साहब तक सवा दो लाख पहुंचाने की बात कहने वाला सुपरवाइजर निलंबित, इंजीनियर से जवाब तलब, मचा हड़कंप
इसके अलावा समीक्षा बैठक में अवस्थापना सुविधा के अंतर्गत पांच करोड़ रूपये की लागत से बटलर पैलेस झील और वेट लैंड के अंतर्गत होने वाले का कामों भी प्रेजेंटेशन दिया गया।
इस मौके पर सचिव पवन कुमार गंगवार ने मंडलायुक्त को ई-निलामी के जरिए निस्तारित होने वाली एलडीए की व्यवसायिक संपत्तियों की बुकलेट का अवलोकन कराया।
बैठक में विशेष नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी, ओएसडी अमित राठौर, अरूण कुमार सिंह, रामशंकर, डीके सिंह, राजीव कुमार, देवांश त्रिवेदी, अधीक्षण अभियंता अजय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता व नवनीत शर्मा समेत अन्य अफसर इंजीनियर मौजूद रहें।