आरयू वेब टीम। हाल कुछ सालों में प्राइवेट से लेकर सरकारी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त कर तेजी से धन कमाते हुए दुनिया के दूसरे नंबर के अमीर बनें गौतम अडानी की एक और बेहद बड़ी डील सामने आयी है। दरअसल में अडानी फैमिली ने एंडेवर ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड से अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया है। इस अधिग्रहण में अंबुजा और एसीसी में होल्सिम की हिस्सेदारी शामिल है।
कहा जा रहा है कि इस डील से होल्सिम की बैलेंस शीट मजबूत होगी और कंपनी को सॉल्यूशन एंड प्रोडक्स में स्विस फ्रैंक के पांच बिलियन से अधिक के हालिया निवेश को लेकर अपनी अधिग्रहण रणनीति को जारी रखने में मदद मिलेगी।
एक बयान में कहा गया है कि अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के लिए होल्सिम की हिस्सेदारी और खुली पेशकश का मूल्य $6.5 बिलियन है, जो अडानी द्वारा यह अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है। लेन-देन के बाद अडानी की अंबुजा सीमेंट्स में 63.15 प्रतिशत और एसीसी में 56.69 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी। अंबुजा सीमेंट्स के बोर्ड ने तरजीही आवंटन के माध्यम से अंबुजा में 20,000 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के प्रस्ताव से भड़के किसानों ने किया आंदोलन तेज करने का ऐलान, अंबानी-अडानी के प्रोडक्ट्स का भी करेंगे बायकॉट
अडानी ग्रुप के बयान के मुताबिक इस सौदे में सेबी के नियमों के अनुसार दोनों संस्थानों में एक ओपेन ऑफर के साथ अंबुजा और एसीसी में होल्सिम की हिस्सेदारी का अधिग्रहण शामिल था। अडानी ग्रुप ने पिछले साल अडानी सीमेंट इंडस्ट्रीज के नाम से भी सीमेंट सेक्टर में दाखिल हुआ था।
इस डील के बाद अडानी ग्रुप भारत का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट मेकर बन गया है। होलसिम कंपनी ने भारत में 17 साल पहले कारोबार शुरू किया था। इसे दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी माना जाता है।