सुल्‍तानपुर में दर्दनाक हादसा, घरौंदा बनाने के लिए ड्रेन से मिट्टी निकालने गयी पांच बच्चियों की डूबने से मौत, एक को बचाने में चार अन्‍य की भी गई जान

बच्चियों की मौत

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सुल्‍तानपुर के मोतिगरपुर गांव में आज दोपहर एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया है। घरौंदा बनाने के लिए भैरवपुर के पास ड्रेन से मिट्टी निकालने पहुंचीं पांच बच्चियां पानी में डूबने से मौत हो गई है। एक बच्‍ची को बचाने के चक्‍कर में चार अन्‍य की भी जान चली गयी। इतने बड़े हादसे से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।

बताया जा रहा है कि मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी उस्मान की पुत्री अजान (13), फिरोज की बेटी नाजमा (12), पिंटू की बेटी आसिया बानो (13), फरियाद की बेटी आसमीन (12) और शमीम की बेटी खुशी (09) व सुंदरा (07) शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे एक साथ घरौंदा बनाने के लिए पड़ोस के गांव भैरवपुर के पास स्थित ड्रेन से मिट्टी लाने के लिए घर से निकली थीं।

यह भी पढ़ें- यूपी: खेल-खेल में सगे भाईयों समेत तीन मासूमों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

सभी छह बच्चियां ड्रेन से गीली मिट्टी निकाल कर किनारे रख रही थीं। इसी बीच खुशी पानी में डूबने लगी तो उसे बचाने के लिए अजान, नाजमा, आसिया और आसमीन भी पानी में उतर गईं। देखते ही देखते पांचों बच्चियां पानी में डूब गईं। नदी के किनारे खड़ी सुंदरा ने सभी को पानी में डूबते देखा तो भागकर गांव पहुंची और घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ ही खजुरी गांव के लोग भागकर भैरवपुर ड्रेन के पास पहुंच गए।

कई गोताखोर नदी में बच्चियों की तलाश में पानी में उतर गए। करीब दो घंटे बाद अजान, नाजमा, आसिया बानो और आसमीन के शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया, जबकि खुशी का शव शाम को मिला। एक साथ पांच मौतों की सूचना मिलते ही डीएम रवीश गुप्ता, एसपी सोमेन बर्मा, एसडीएम संजीव यादव और सीओ जयसिंहपुर प्रशांत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं मासूम बच्चियों की मौत से परिजनों के साथ ही पूरे गांव कोहराम मचा था। इतने मासूमों की लाशों को जिसने भी एक साथ देखा अपने आंसू नहीं रोक सका।