आरयू वेब टीम। आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर कोई सक्रिय है। ऐसे में अगर आपके अकाउंट और पेज को ब्लू टिक मिल जाये, तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। दरअसल, ट्विटर की तरह लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक भी अपने यूजर्स को वेरिफाइड बैज यानी ब्लू टिक देता है। अगर किसी पेज या प्रोफाइल पर ब्लू टिक है, तो इसका मतलब है कि वह पेज या अकाउंट उस व्यक्ति या ब्रांड का ऑथैंटिक पेज या प्रोफाइल है। ब्लू टिक वाले अकाउंट और प्रोफाइल की वैल्यू अन्य पेज या प्रोफाइल की अपेक्षा अधिक होती है। इन आसान तरीकों को अपनाकर आप भी अपने फेसबुक पेज या प्रोफाइल वेरीफाइ करा सकती हैं।
फेसबुक प्रोफाइल या पेज को वेरीफाइ कराने के लिए यूजर्स को सबसे पहले एक फॉर्म भरना होता है। इससे पहले फेसबुक की ओर से तय कुछ मापदंडों को पूरा करना होता है। जैसे- आपका प्रोफाइल कंप्लीट होना चाहिए। आपका अकाउंट या पेज असली होना चाहिए। आपके अकाउंट में मौजूद अबाउट सेक्शन कंप्लीट होना चाहिए। अकाउंट या पेज नोटेबल होना चाहिए यानी आपका अकाउंट जाना-पहचाना होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- नाम बदलने के बाद फेसबुक बंद करेगा फेस रिकग्निशन सिस्टम
वेरिफाइड बैज के लिए अपनाएं ये स्टेप्स
Step 1: सबसे पहले आपको एक फॉर्म भरना होगा।
Step 2: इसके लिए सबसे पहले आप इस लिंक https://www.facebook.com/help/contact/295038365360854 पर जाएं।
Step 3: यहां आपको ढेर सारे ऑप्शन मिलेंगे। उसमें आपको यह बताना पड़ेगा कि आप अपने पेज को वेरीफाइ कराना चाहती हैं या प्रोफाइल को।
Step 4: फिर आप एक डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करें।
Step 5: इसके बाद चूज फाइल्स पर क्लिक करके आप, जिस डॉक्यूमेंट को अपलोड करना चाहती हैं, उसकी सॉफ्ट कॉपी को अपलोड कर सकती हैं।
Step 6: अब कैटेगरी में आप अपने प्रोफाइल या पेज के अनुसार एक सटीक ऑप्शन सेलेक्ट करें।
Step 7: अब आप अपने देश का नाम चुनें।
Step8: इसके बाद आप ऑडियंस के ऑप्शन को चुनें और फिर फेसबुक पर मौजूद आपके या आपसे संबंधित पांच आर्टिकल के लिंक्स को डालें।
Step 9: अब सबसे नीचे सेंड बटन का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने पेज या प्रोफाइल के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकती हैं।