आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में 30 जनवरी को होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। यह चुनाव एमएलसी के पांच सीटो पर होना है। जिन सीटों पर चुनाव होना है, उनमें गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड और बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक समेत तीन खण्ड स्नातक और खण्ड शिक्षक क्षेत्र की सीटें शामिल हैं।
इस चुनाव की अधिसूचना गुरुवार को जारी हुई। इसके बाद से उम्मीदवार नामांकन प्राक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे। नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन 12 जनवरी है। इसके बाद 13 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं उम्मीदवार 16 जनवरी तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद 30 जनवरी को सभी पांच सीटों पर मतदान कराया जाएगा। मतदान का समय सुबह आठ से शाम चार बजे तक होगा। मतगणना का काम दो फरवरी को होगा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में OBC आरक्षण की बैठक के बाद बोले आयोग अध्यक्ष, तीन महीने में सौंपेंगे रिपोर्ट
गौरतलब है कि जिन सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म हो रहा है, उसमें गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक सीट से देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर खण्ड स्नातक सीट से अरुण पाठक, बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक सीट से डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त का नाम शामिल है। वहीं इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक से सुरेश कुमार त्रिपाठी और कानपुर खण्ड शिक्षक सीट से राजबहादुर सिंह चंदेल का भी कार्यकाल 12 फरवरी को पूरा हो रहा है।