आरयू ब्यूरो, लखनऊ/गोरखपुर। देशभर में मकर संक्राति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा। वहीं गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में भी हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भोर में करीब चार बजे गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद परंपरा के अनुसार महायोगी गोरक्षनाथ को पहली खिचड़ी चढ़ाई। इसके बाद जनता को इस पर्व की बधाई दी।
सीएम योगी ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व जगत पिता सूर्य के प्रति आस्था का महापर्व है। शिव अवतारी बाबा गुरु गोरखनाथ सभी का कल्याण करें और हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। उन्होंने कहा कि वैसे तो कल से ही श्रद्धालु बाबा को खिचड़ी चढ़ा रहे है। रविवार को लाखों की संख्या में लोग बाबा को अपनी आस्था की खिचड़ी चढ़ाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न भागों में मकर संक्रांति का विशिष्ट पर्व विभिन्न रूपों में मनाया जाता है। ये पर्व हमारे देश की समृद्ध विरासत एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। सीएम ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए मकर संक्रांति और खिचड़ी का पर्व मनाने की अपील की है। योगी ने कहा कि सम्पूर्ण भारत में मकर संक्रांति विभिन्न रूपों में मनायी जाती है।
यह भी पढ़ें- CM योगी ने सांसद-विधायकों संग बैठक कर दिया निर्देश, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तर्ज पर जिलों में भी हो इसका आयोजन
उत्तर प्रदेश और बिहार सहित विभिन्न राज्यों में इसे खिचड़ी पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं और उत्तरायण हो जाते हैं। उत्तरायण को सकारात्मकता का प्रतीक माना गया है। मकर संक्रांति पर सूर्यदेव की राशि में हुआ परिवर्तन अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होने का द्योतक है।
ये सर्वविदित है कि प्रकाश अधिक होने से प्राणियों की चेतना एवं कार्यशक्ति में वृद्धि होती है, इसलिए पूरे भारतवर्ष में इस अवसर पर लोग विविध रूपों में सूर्यदेव की उपासना करते हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर पवित्र नदियों एवं सरोवरों में स्नान, पूजा-अर्चना तथा दान का विशेष महत्व है।