आरयू वेब टीम। नेपाल में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा येति एयरलाइंस का 72 सीट वाला यात्री विमान क्रैश हो गया है। विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। इस हादसे में रात तक 68 लोगों के शव बरामद हो चुकें है। कहा ये भी जा रहा है कि किसी के बचने की संभावना नहीं है। विमान में पांच भारतीय और 14 विदेशी नागरिक भी सवार थे। हादसे के बाद राहत-बचाव दल युद्ध स्तर पर जुट गए। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। वहीं इस हादसे का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है। यह फेसबुक लाइव वीडियो प्लेन में बैठे इंडिया के ही युवक बना रहे थे। हादसे में युवकों की भी मौत हो गयी है।
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह दस बजकर 33 मिनट पर काठमांडू से उड़ान भरी थी। ‘रिपोर्ट के अनुसार, पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वही बचाव और राहत कार्य के दौरान 68 शव बरामद किए जा चुके हैं, हांलाकि इस हादसे में विमान के सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- केदारनाथ में हुआ हेलिकॉप्टर क्रैश, छह श्रद्धालुओं समेत पायलट की मौत
वहीं अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक प्रेमनाथ ठाकुर ने स्थानीय मीडिया से कहा कि पोखरा हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान ने मानकों के अनुरूप उड़ान भरी थी और मौसम ठीक भी था। मौसम में कोई दिक्कत नहीं थी और न ही मौसम खराब होने का कोई अलर्ट था। विमान में अचानक से तकनीकी खराबी आ गई, जिससे ये हादसा हुआ। लैंड होने से पहले विमान का एक तरफ झुक जाना एक बड़ी वजह है। एटीआर 72 विमान फुल कैपेसिटी पर उड़ रहा था। साथ ही फ्लाइट ने तय समय के हिसाब से उड़ान भरी थी, जबकि पोखरा एयरपोर्ट एटीसी के सोर्सेज के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त यति एयरलाइंस का विमान रनवे से महज दस सेकेंड की दूरी पर था।
एटीसी कर्मचारी का कहना है कि पोखरा का रनवे पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है। पूर्व से 3-0 और पश्चिम से 1-2 था। विमान के पायलट ने पहले पूर्व के तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी थी और परमिशन मिल भी गई थी, लेकिन थोडी देर में पायलट ने पश्चिम के तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी और दोबारा परमिशन दे दी गई थी, लेकिन लैंडिंग से दस सेकेंड पहले ही विमान क्रैश हो गया। सूत्र के अनुसार, पहले लेफ्ट इंजन फेल हुआ और बाद में राइट इंजन के सहारे प्लेन को उतरने की कोशिश की गई, लेकिन वो भी फेल हो गया।
नेपाल प्लेन हादसे से पहले फेसबुक का लाइव वीडियो#NepalPlaneCrash pic.twitter.com/N7lyXS8HEV
— Dhyanendra Singh (@dhyanendraj) January 15, 2023