आरयू वेब टीम। राष्ट्रपति भवन के अंदर बने फूलों की विभिन्न किस्मों के लिए मशहूर मुगल गार्डन को लेकर खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल दिया है। अब मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है। आज के बाद से इसे इसी नाम से जाना जाएगा। जानकारी के मुताबिक हर साल की तरह इस बार भी ‘अमृत उद्यान 31 जनवरी से आम लोगों के लिए खुल रहा है। ये 26 मार्च तक खुला रहेगा।
राष्ट्रपति भवन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के चलते सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया है। अब से इसे अमृत उद्यान नाम से जाना जाएगा। जानकारी के मुताबिक अमृत उद्यान इस साल आम लोगों के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक खोला जाएगा। वहीं 28 मार्च को सिर्फ किसानों के लिए और 29 मार्च को दिव्यांगजनों के लिए प्रवेश की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान, राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का बदला नाम, अब मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा ये अवॉर्ड
इसके बाद 30 मार्च को पुलिस, सुरक्षाबल और सेना के परिवारों के लिए गार्डन खुला रहेगा। गार्डन खुलने का समय सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक है। इसके लिए लोगों को ऑनलाइन टिकट बुक करनी होंगी। ऑनलाइन पास लेने के बाद ही ये खूबसूरत बगीचा देखने की अनुमति मिलेगी।
अमृत उद्यान बन चुके मुगल गार्डन में गुलाब के फूल की ऐसी कोई किस्म नहीं जो यहां मौजूद न हो। वहीं ट्यूलिप की 12 किस्में भी यहां देखने को मिलती हैं। बता दें कि राष्ट्रपति भवन की खूबसूरती को बढ़ाने वाले इस अमृत उद्यान में फूलों की अनगिनत किस्में हैं। गुलाब की ऐसी कोई किस्म नहीं जो यहां मौजूद नहीं हैं। कमल, गेंदा, कुमुदिनी, ट्यूलिप, गुलमोहर, बेला, चमेली, कनेर ही नहीं बल्कि कई प्रकार के विदेशी फूलों की प्रजातियां भी यहां पर देखने को मिलती हैं। सैकड़ों की संख्या में लगा यहां का स्टाफ इस खूबसूरत बगीचे की दिनरात देखभाल करता है।