HDFC के गेट पर असलहे से आतंकित कर बदमाश ने लूट लिए 10.20 लाख

लूट
बैंक में लूट के संबंध में जानकारी लेते आईजी साथ में अन्य अफसर।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पुलिस के दावों की धज्जियां उड़ाते हुए आज सुबह असलहे से लैस बदमाशों ने अलीगंज के नेहरु वाटिका के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के गेट पर ही दस लाख 20 हजार रुपए नकद लूट लिए। घटना के समय पीडि़त बैंक में नकदी जमा कराने जा रहा था। लूट करने के बाद बाइकसवार बदमाश कैश लेकर भाग निकले।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में आईजी रेंज जय नारायण सिंह, एएसपी टीजी हरेंद्र कुमार समेत इलाकाई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

लूट
छानबीन के लिए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।

मिली जानकारी के अनुसार महानगर निवासी कृष्‍ण जीवन रस्‍तोगी आईटीसी डिस्ट्रिब्‍यूटर हैं। महानगर में ही ओम एजेंसी के नाम से उनकी फर्म है। सुबह करीब सवा दस बजे कृष्‍ण मोहन अपनी इनोवा गाड़ी से बेटे के साथ एचडीएफसी बैंक की अलीगंज शाखा में कैश जमा करने पहुंचे थे। नकदी का एक हिस्‍सा (दस लाख 20 हजार रुपए) दूसरी कार में बैठे उनके एकाउंटेंट विजय शंकर द्विवेदी के पास बैग में था। कार ड्राइवर सुनील कुमार शुक्‍ला चला रहा था।

यह भी पढ़ें- अब शराब की दुकान के सेल्‍समैन को सिर कूंचकर मार डाला, हत्‍यारे लूट ले गए 30 हजार

बैंक पहुंचने पर सचिन समेत अन्‍य लोग नकदी का बैग लेकर अंदर चले गए। कैश से भरा एक बैग लेकर विजय शंकर भी गेट से बैंक में प्रवेश ही करने वाला था कि तभी पीछे से आए असलहे से लैस एक बदमाश ने विजय से बैग छीनने के साथ ही उसे धक्‍का दे दिया। एकाएक हुई घटना के बाद खुद को संभालते ही विजय के अलावा बैंक का गार्ड भी बदमाश के पीछे दौड़ा, लेकिन उससे पहले ही बदमाश अपाचे बाइक पर मौजूद अपने दूसरे साथी के साथ मौके से भाग निकला। जिसके बाद पीडि़त ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को सौ नंबर पर दी।

सीसीटीवी कैमरें में कैद हुई घटना

सुबह करीब दस बजकर 14 मिनट पर हुई घटना बैंक के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि हेलमेट लगाए होने की वजह से बदमाश का चेहरा नहीं पता चल सका। पुलिस हुलिये के आधार पर बदमाश तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

घटना के पीछे व्‍यापारी के करीबी का हाथ!

बदमाशों ने जिस सधे हुए अंदाज में लूट को अंजाम दिया उससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि इसके पीछे व्‍यापारी के ही किसी करीबी का हाथ हो सकता है। छुट्टी के बाद बैंक खुलने पर आज व्‍यापरी आम दिनों के मुकाबले ज्‍यादा कैश लेकर जमा करने गया था। इससे भी समझा जा रहा है कि बदमाशों को नकदी और टाइमिंग की जानकारी व्‍यापारी के ही किसी करीबी ने उपलब्‍ध कराई होगी। शक के आधार पर पुलिस व्‍यापरी के कर्मचारी और ड्राइवर से भी पूछताछ कर रही है।

बदमाशों ने लूट कर पुलिस को चुनौती दी है। जल्‍द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। वहीं बैंक की भी कमी सामने आई है। यहां तैनात गार्ड के पास गन तक नहीं थी। जय नारायण सिंह, आईजी रेंज लखनऊ

यह भी पढ़ें- नौकरी से लौट रही युवती को अगवा कर रेप की कोशिश, घिरने पर चलती विक्रम से फेका, मौत