आरयू वेब टीम। यूपी निकाय चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सपा को ‘साफ’ पार्टी कहा तो सोमवार को चाचा शिवपाल यादव ने पलटवार कर जवाब दिया है। शिवपाल यादव ने सिराथू सीट पर केशव मौर्या को मिली हार याद दिलाते हुए कहा कि इसी समाजवादी पार्टी ने उन्हें सिराथू में निपटाने का काम किया है।
केशव मौर्या के बयान पर पलटवार करते हुए शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा, ‘सरकार’ को सपा ने ही सिराथू से निपटाने का कार्य किया है, यकीनन ‘कमल’ की लहलहाती फसल का आने वाला ‘कल’ खतरे में है, आप अपने भविष्य की चिंता करें सरकार, क्योंकि सिराथू का जो किस्सा है, उसमें साइकिल का ही हिस्सा है, शायद इसी किस्से की टीस है जो अभी तक चुभ रही है।’
यह भी पढ़ें- केशव मौर्या ने बताया जान का खतरा तो बोले शिवपाल यादव, इसी से अंदाजा लगा लें प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति
बता दें कि मेरठ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा था कि सपा अब साफ पार्टी हो चुकी है। सपा का कोई भविष्य नहीं है। सपा की साइकिल पंचर हो चुकी है। उनके साथ जो जाएंगे वो भी जानते हैं कि सपा डूबेगी तो वो भी डूब जाएंगे, इसलिए कोई उनके साथ नहीं जाएगा। उनकी साइकिल का पंचर अब जनता नहीं लगाने वाली है। सपा अब समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है।
पिछले साल हुए यूपी विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्या को सपा उम्मीदवार और अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने हरा दिया था। चुनाव में हार के बावजूद बीजेपी ने एक बार फिर से केशव मौर्या को डिप्टी सीएम बनाया।